23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारंटियों को पकड़ने के लिए सादे लिबास में रहेगी पुलिस

मोतिहारी : बूथों पर वारंटियों को पकड़ने के लिए सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की जायेगी. सदर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को वारंटियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. अगर चोरी-छीपे वारंटी बूथ पर वोट देने पहुंचें तो पुलिस की नजरों से नहीं बच पायेंगे. साथ […]

मोतिहारी : बूथों पर वारंटियों को पकड़ने के लिए सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की जायेगी. सदर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को वारंटियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. अगर चोरी-छीपे वारंटी बूथ पर वोट देने पहुंचें तो पुलिस की नजरों से नहीं बच पायेंगे.

साथ ही उनपर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. डीएसपी ने बताया कि छतौनी थाने में 13 वारंटी व 10 स्थायी वारंटी का लिस्ट बनाया गया है. उनकी गिरफ्तारी को ले मंगलवार को छापेमारी की गयी. पुलिस ने वारंटियों के दरवाजे पर दस्तक देकर उनके परिजनों को सख्त हिदायत दी.

उनसे कहा गया कि चुनाव से पहले कोर्ट में सरेंडर करा दे, वरना पकड़े जाने पर खैर नहीं. डीएसपी कहा कि थानाध्यक्षों को बूथों के आसपास के दो लोगों का नाम व मोबाइल नंबर की लिस्ट बनाने का निर्देश दिया गया है. ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना या अफवाह फैलने पर उनसे संपर्क कर सूचना का सत्यापन किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें