मोतिहारी : बूथों पर वारंटियों को पकड़ने के लिए सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की जायेगी. सदर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को वारंटियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. अगर चोरी-छीपे वारंटी बूथ पर वोट देने पहुंचें तो पुलिस की नजरों से नहीं बच पायेंगे.
साथ ही उनपर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. डीएसपी ने बताया कि छतौनी थाने में 13 वारंटी व 10 स्थायी वारंटी का लिस्ट बनाया गया है. उनकी गिरफ्तारी को ले मंगलवार को छापेमारी की गयी. पुलिस ने वारंटियों के दरवाजे पर दस्तक देकर उनके परिजनों को सख्त हिदायत दी.
उनसे कहा गया कि चुनाव से पहले कोर्ट में सरेंडर करा दे, वरना पकड़े जाने पर खैर नहीं. डीएसपी कहा कि थानाध्यक्षों को बूथों के आसपास के दो लोगों का नाम व मोबाइल नंबर की लिस्ट बनाने का निर्देश दिया गया है. ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना या अफवाह फैलने पर उनसे संपर्क कर सूचना का सत्यापन किया जा सके.