14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी

रामगढ़वा : अधकपरिया पंचायत अंतर्गत मुर्गियां टोला व फुलवरिया गांव के बीच स्थित 14 कट्ठा खेतिहर भूमि पर लगे अरहर की फसल काटने को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई. गोलीबारी की सूचना पर पहुंचे अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पर फुलवरिया में पथराव किया गया. पथराव की सूचना पर थानाध्यक्ष […]

रामगढ़वा : अधकपरिया पंचायत अंतर्गत मुर्गियां टोला व फुलवरिया गांव के बीच स्थित 14 कट्ठा खेतिहर भूमि पर लगे अरहर की फसल काटने को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई. गोलीबारी की सूचना पर पहुंचे अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पर फुलवरिया में पथराव किया गया. पथराव की सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक के नेतृत्व में रामगढ़वा, पलनवा पुलिस सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच के साथ-साथ गोलीबारी में प्रयुक्त हथियारों व कारतूस की खोजबीन के साथ इस घटना में शामिल लोगों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

बताया जाता है कि फुलवरिया सरेह में चौदह कट्ठा जमीन पर फुलवरिया निवासी इमाम हसन गद्दी, बदरुल हसन से मुर्गियां टोला निवासी शेख शमशे आलम, नूरैन आलम, अनिशुर रहमान व गुमास्ता के बीच वर्षों से विवाद चल रहा है. उक्त भूमि पर खेती का कार्य शेख शमशे आलम के पक्ष द्वारा किया जा रहा था,जिसमें शमशे आलम द्वारा अरहर की खेती की गई थी, जिसे काटा जा रहा था कि इमाम हसन गद्दी, बदरुल हसन गद्दी व उनके पुत्रों ने रोक दिया जिसपर दोनों पक्षों में विवाद हो गया ईंट, पत्थर के बाद हवाई फायरिंग भी की गयी.
थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने बताया कि दोनों गुटों में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया है. जांच की जा रही है. फुलवरिया में पुलिस पर महिलाओं द्वारा पथराव किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें