28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू व फरसा से मार सात को किया घायल

पांच लाख की रंगदारी मांगने |का भी लगाया आरोप 13 लोग किये गये नामजद, पुलिस कर रही जांच मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के ढेकहा महुआवा टोला में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प में सात लोग घायल हो गये. घायलों में दीपलाल यादव, चंद्रमा देवी, मेघु यादव, मीना देवी, अंशु कुमार, हरिशंकर यादव व पप्पु […]

पांच लाख की रंगदारी मांगने |का भी लगाया आरोप

13 लोग किये गये नामजद, पुलिस कर रही जांच
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के ढेकहा महुआवा टोला में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प में सात लोग घायल हो गये. घायलों में दीपलाल यादव, चंद्रमा देवी, मेघु यादव, मीना देवी, अंशु कुमार, हरिशंकर यादव व पप्पु यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना को लेकर दीपलाल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसने राकेश यादव, शिव यादव, मनोज यादव, बच्चा यादव, गजेंद्र यादव, बैद्यनाथ राय, जयमंगल राय, नंदलाल यादव, रामशीष प्रसाद यादव, रतन यादव, किमती देवी, मुन्ना यादव व शंकर प्रसाद सहित 13 लोगों को आरोपित किया है.
उसने पुलिस को बताया है कि उक्त सभी आरोपियों ने हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर चढ गाली गलौज की. जान बचाकर भागा तो सभी घर में घुस गये. चाकू व फरसा से हमला कर दिया. बचाने आये परिवार के लोगों के साथ भी मारपीट की. पांच लाख की रंगदारी मांगने व घर में लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें