दहेज के लिए ससुरालवाले कर रहे थे प्रताड़ित
Advertisement
गले में फंदा लगा महिला ने की आत्महत्या, केस
दहेज के लिए ससुरालवाले कर रहे थे प्रताड़ित मेहसी : जय बजरंग ओपी थाना क्षेत्र के चौरिया में 25 वर्षीय एक महिला ने गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार सुबह सात बजे की है. वह चौरिया गांव के सुधीर सहनी की पत्नी राधा देवी थी. घटना का कारण ससुराल वालों द्वारा शादी […]
मेहसी : जय बजरंग ओपी थाना क्षेत्र के चौरिया में 25 वर्षीय एक महिला ने गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार सुबह सात बजे की है. वह चौरिया गांव के सुधीर सहनी की पत्नी राधा देवी थी. घटना का कारण ससुराल वालों द्वारा शादी के छह माह बाद से ही प्रताड़ित करना बताया गया है. उसे एक पांच साल का पुत्र व एक दो वर्ष की पुत्री है.
इस संबंध में ओपी थाना में राधा के चाचा मुजफ्फरपुर जिला के देवरिया थाना अंतर्गत धरफरी निवासी सुरेंद्र सहनी ने पति सुधीर सहनी सास दुलारी देवी ननद बेबी देवी रीमा देवी राजनंदन देवी को आरोपित करते हुए केस दर्ज कराया है. ओपी प्रभारी बालेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement