बुधवार को दिन भर आसमानमें छाये रहे काले बादल
किसानों के लिए अभिशाप बनकर हो रही है बारिश
रक्सौल : पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव में घर गिरने से 27 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. घटना बीती रात्रि आयी आंधी में घटी. मुखिया अखिलेश कुमार ने बताया कि संगीता अपने पिता धनई साह के यहां रहती थी. हालांकि उसकी शादी बैरगिनीया के पनटकी के नवल साह से हुयी थी.
मुखिया ने बताया कि अंत्यपरीक्षण के बाद बुधवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. सीओ राजेश कुमार ने परिजनों को बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग से चार लाख रुपये दिए जाएंगे. उधर रक्सौल मेंमंगलवार की शाम आयी तेज आंधी व पानी ने एक बार किसानों की कमर तोड़ दी है. किसान लगातार हो रही बारिश से काफी परेशान हैं. उनकी अधिकांश फसल तो पहले आयी बारिश में ही खत्म हो गयी थी, जो बचा था इस बारिश ने बर्बाद कर दिया है.
इन दिनों हो रही लगातार बारिश किसानों के लिए अभिशाप साबित हो रही है. इधर, बुधवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे और बारिश की आशंका बनी रही. मंगलवार को आयी तेज आंधी के कारण किसानों की फसल भी एक जगह से उड़ कर दूसरे जगह चली गयी है. किसान अनुठा प्रसाद, सुनिल कुमार, मोहन कुमार, रामप्रवेश चौरसिया ने बताया कि हमलोग खेत में गेहूं काट कर रखे हुए थे, लेकिन आंधी इतनी तेज आयी कि फसल को भी उड़ा कर ले गयी. इस खेत की फसल दूसरे खेत में चली गयी है. जिसके कारण काफी नुकसान पहुंचा है. फसल बहुत खराब हो चुकि है. गेहूं का दाना सही निकलेगा या नहीं इसको लेकर संकट है.
गेहूं के साथ-साथ दलहन की भी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकि है. इस आंधी व बारिश ने किसानो की पूरी तरह से कमर तोड़ दी है. दूसरी तरफ लगातार मौसम पुर्वानुमान में बारिश की संभावना लोगों की चिंता बढ़ा रही है. लोगों ने जल्द ही इस मामले में प्रशासन से संज्ञान लेकर किसानो के नुकसान की क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराने की मांग की है.
जलजमाव से लोगों की बढ़ी परेशानी : वहीं बारिश के कारण रक्सौल शहर के नीचले इलाको के साथ-साथ कई मुहल्लो में जलजमाव हो गया है. बारिश का पानी नाले में जाने के कारण नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नगर परिषद् के द्वारा अभी तक नाला की समुचित सफाई नहीं करायी गयी है, जिसके कारण नाला पहले से भरा हुआ है. उसके बाद बारिश का पानी उसमें जाने के बाद से नाला का पानी स्वत: सड़क पर बहने लग रहा है. कई मुहल्लो में लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़को पर किचड़ आ जाने के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कत हो रही है.
स्कूल के सामने जलजमाव : वहीं प्रखंड क्षेत्र के भेलाही स्थित मध्य विद्यालय के सामने बारिश व नाले पानी सड़क पर आ जाने से बच्चों को काफी परेशानी हो रही है.बारिश के बाद यहां कई सप्ताह तक सड़क पर पानी जमा रहता है.
उसी के बीच से बच्चो को होकर आना जाना पड़ता है. जिससे बच्चों के पैर खराब हो जाते है. समाजसेवियों के द्वारा अक्सर इस मामले को लेकर आवाज उठायी जाती है. लेकिन इसका निदान नहीं हो सका है और इससे परेशानी होती है.
गेंहू का बोझा बर्बाद: सुगौली : प्रखंड के भारगांवा पंचायत के कौवाहां में मंगलवार के रात बिजली का तार गिरने से लगी आग में गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपूजन महतो अपना गेहूं काटकर दस सोरही के लगभग बोझा बनवा एक जगह एकत्रित किए थे. इसी बीच ग्यारह केबीए की तार टूट कर नीचे गीर गई. जिससे गेंहू के बोझा में आग पकड़ लिया.