संग्रामपुर : अपहृत विवाहिता को बरामद करने गई हरसिद्धि व संग्रामपुर पुलिस से आरोपियों के साथ झड़प हो गयी. हरसिद्धि के एक गांव से एक विवाहिता को उसी गांव का एक युवक ने अपहरण विगत दस दिनों से घुसियार गांव में अपने संबंधी के यहां छिपा कर रखने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की.
झड़प का फायदा उठाकर अपहृत विवाहिता व युवक भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस से झड़प मामले की जांच की जा रही है. छापेमारी टीम में हरसिद्धि थाना के एएसआई व केश के अनुसंधानकर्ता परमानंद मंडल, एसआई मेहीलाल यादव, एएसआई आरएन सिंह, मोहन कच्छप व जिले से महिला पुलिस शामिल थी.