सिंघिया : थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में शुक्रवार को किशोरी की हत्या कर लाश को जला दिया. पुलिस ने गांव के दक्षिण चौरी स्थित बगीचे से अधजली अवस्था में लाश को बरामद किया है. आरंभिक छानबीन के बाद उसे अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है. मृतका गांव के ही सरोज साहू की पुत्री लक्ष्मी (13) है. जानकारी के अनुसार सरोज अपनी मां उर्मिला देवी व पुत्री लक्ष्मी के साथ बगीचे में कटी हुई लकड़ी को हरदिया में किशोरी देखने गया था.
जहां लकड़ी को आरा मिल पर भेजने के लिए वह मां और बेटी को छोड़ कर गाड़ी बुलाने चला गया. देर होने पर पोती को बगीचे में ही छोड़ कर दादी खाना खाने घर चली गयी.
कुछ देर बाद जब सरोज गाड़ी लेकर बगीचा पहुंचा तो उसकी मां भी आ गयी. परंतु लक्ष्मी उसे कहीं नजर नहीं आयी. लड़की के कहीं चले जाने की बात सोच कर मां-बेटे ने लकड़ी मिल पर ले गये. देर-दोपहर तक लक्ष्मी के वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इस क्रम में कमल राय व गदुसी राय के बगीचे के बीच बने गड्ढे में उसकी अधजली लाश देखकर शोर मचाना शुरू किया.
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इसी बीच लोगों ने घटना की सूचना थाने को दी. मौके पर पहुंचे बीडीओ मनोरमा देवी, सीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई सूरज सिंह एवं सुबोध कुमार ने छानबीन करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. इस दौरान पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा. ग्रामीण एसपी एवं डीएसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे.