छौड़ादानो : थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव से शादी का झांसा देकर उसी गांव के ही एक युवक द्वरा विगत छः माह से एक 19 वर्षीय लड़की से लगातार शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती हो जाने पर शादी से इनकार कर देने का मामला प्रकाश में आया है.
घटना के संबंध में पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार की है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रोहित ने बताया की पीड़ित के आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 94/ 19 दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.