मोतिहारी : छतौनी थाने के मठिया जिरात में चोरों ने होमगार्ड जवान शिवदयाल ठाकुर के घर का ताला तोड़ आभूषण सहित दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. शिवदयाल एसपी के गोपनीय शाखा में डाक ड्यूटी में प्रतिनियुक्त है.
घटना को लेकर उसने थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि होली त्योहार को लेकर सपरिवार गांव गया था. इस बीच चोर छत के रास्ते घर में प्रवेश कर गये. चारों कमरा व आलमीरा का ताला तोड़ डेढ़ लाख का आभूषण सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ली.
छतौनी इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. बताते चले कि शिवदयाल की बेटी की शादी होने वाली है. इसको लेकर आभूषण, कपड़ा सहित अन्य सामान की खरीदारी कर घर में रखा था, जिसे चोरों ने गायब कर दी.