- अंतरजिला डकैत गिरोह का सरदार है रामबाल
- तीन जिलों का है वांटेड, दर्ज है दर्जन भर केस
Advertisement
रिटायर्ड कर्नल के घर 20 लाख की डकैती में शातिर रामबाल सहित दो गिरफ्तार
अंतरजिला डकैत गिरोह का सरदार है रामबाल तीन जिलों का है वांटेड, दर्ज है दर्जन भर केस मोतिहारी/चकिया : चकिया के बारा गोविंद में पिछले सात मार्च की रात रिटायर्ड कर्नल पुण्यदेव प्रसाद देव के घर 20 लाख की डकैती में कुख्यात रामबालक पासवान व उसका सागिर्द उमा पासवान पकड़ा गया. दोनों बदमाश मधुबन थाने […]
मोतिहारी/चकिया : चकिया के बारा गोविंद में पिछले सात मार्च की रात रिटायर्ड कर्नल पुण्यदेव प्रसाद देव के घर 20 लाख की डकैती में कुख्यात रामबालक पासवान व उसका सागिर्द उमा पासवान पकड़ा गया. दोनों बदमाश मधुबन थाने के मनियारपुर गांव के रहने वाले है.
रामबालक अंतरजिला डकैत गिरोह का सरदार है. पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही घटना में शामिल अपने गिरोह के अन्य बदमाशों के नाम का खुलासा भी किया है. उसके आधार पर पुलिस फरार बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दो बदमाश पकड़े गये है. घटना का उद्भेदन हो चुका है.
लूटे गये समान की बरामदगी के साथ फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बताया जाता है कि रामबालक पर चकिया, मधुबन सहित पड़ोसी जिला शिवहर व सीतामढ़ी में डकैती व लूट के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है.
उसने वर्ष 2013 में मधुबन इलाके में आधा दर्जन से अधिक डकैती की घटना को अंजाम दिया था. उसके विरूद्ध मधुबन थाने में डकैती के आधा दर्जन केस दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. रामबालक डकैती के केस में पहले भे जेल जा चुका है.
छापेमारी में चकिया के डीएसपी शैलेंद्र कुमार,इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह,पीपराकोठी थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, पीपरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार, मधुबन थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement