22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाये गये पोस्टर-बैनर

मोतिहारी : आचार संहिता लगने के साथ ही राजनीतिक दल के होर्डिंग व पोस्टर हटाने की कवायद शुरू हो गयी है. सोमवार को शहर में अभियान चलाकर जगह-जगह लगे होडिंग व पोस्टर हटाये गये. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में नप प्रशासन द्वारा सघन अभियान चलायी गयी. इस दौरान शहर के छतौनी, मीना बाजार, ज्ञानबाबू […]

मोतिहारी : आचार संहिता लगने के साथ ही राजनीतिक दल के होर्डिंग व पोस्टर हटाने की कवायद शुरू हो गयी है. सोमवार को शहर में अभियान चलाकर जगह-जगह लगे होडिंग व पोस्टर हटाये गये. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में नप प्रशासन द्वारा सघन अभियान चलायी गयी. इस दौरान शहर के छतौनी, मीना बाजार, ज्ञानबाबू चौक सहित अलग-अलग भागों में होडिंग व पोस्टर हटाने के लिए चार टीम बनाये गये थे. नप कार्यपालक पदाधिकारी पूरे दिन अभियान की मॉनीटरिंग में लगे रहे. उनकी देखरेख में सहायक मदन राम, स्वच्छता निरीक्षक नेजाम हुसैन व संजीव कुमार सिंह टीम की जिम्मेवारी संभाल रहे थे.

उन्होंने बताया कि शहर में जगह-जगह लगे राजनीतिक दल से जुड़े तमाम होर्डिंग व पोस्टर हटाने का तकरीबन कार्य पूरा कर लिया गया है. कहा कि राजनीतिक दल से जुड़े होर्डिंग व पोस्टर हटाने के कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए शहर को चार सेक्टर में बांट काम को अंजाम दिया गया है. इनमें चांदमारी, बलुआ, कचहरी होते एनएच 28 तक सड़क किनारे लगे होर्डिंग व पोस्टर को हटाने के लिए एक सेक्टर, दूसरा मीना बाजार से स्टेशन पथ व सदर अस्पताल पथ की जिम्मेवारी दूसरी टीम को दी गयी थी.

वही मीना बाजार से ज्ञानबाबू चौक होते स्टेशन व एनएच तक का कार्य तीसरा टीम संभाल रहा था. होर्डिंग व पोस्टर हटाने के लिए नप के मशीनरी संसाधनों का भी उपयोग हुआ. दो जेसीबी व मैजिक की मदद से जगह-जगह होडिंग फ्रेम पर लगे पोस्टर हटाये गये. ईओ ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर बैनर-पोस्टर हटाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें