चकिया (पूचं) : थाना क्षेत्र के बारा गोविंद गांव में रिटायर्ड कर्नल पुण्यदेव प्रसाद देव के घर डकैतों ने धावा बोल 20 लाख की संपत्ति लूट ली. डकैत 20-25 की संख्या में थे. सभी के साथ में हथियार थे और पहचान छुपाने के लिए अपना चेहरा भी ढके हुए थे.
Advertisement
चकिया में रिटायर्ड कर्नल के घर 20 लाख का डाका
चकिया (पूचं) : थाना क्षेत्र के बारा गोविंद गांव में रिटायर्ड कर्नल पुण्यदेव प्रसाद देव के घर डकैतों ने धावा बोल 20 लाख की संपत्ति लूट ली. डकैत 20-25 की संख्या में थे. सभी के साथ में हथियार थे और पहचान छुपाने के लिए अपना चेहरा भी ढके हुए थे. 45 मिनट तक डकैतों ने […]
45 मिनट तक डकैतों ने कर्नल के घर में बेखौफ होकर तांडव किया. विरोध करने पर गृहस्वामी पुण्यदेव व उनके भाई किसानश्री अजय देव पर कातिलाना हमला किया. रड से मार उनका सर फोड़ दिया. घटना बुधवार रात 12 बजे के आसपास की है.
सूचना मिलते ही डीएसपी शैलेंद्र कुमार व इंस्पेक्टर संजय कुमार ने छानबीन की.घटना स्थल से एक गमछा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. गुरुवार को एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने भी पहुंच तहकीकात की व परिजनों से घटना की जानकारी ली.
गृहस्वामी पुण्यदेव के अनुसार, सपरिवार खाना खाकर सो गये. आधी रात को पीछे के दरवाजे से डकैत घर के अंदर घुसे. तीन खुले कमरे की तलाशी ली. कुछ हाथ नहीं लगा तो कमरे का दरवाजा खटखटाया. अंजान चेहरा देख कर्नल डकैतों से उलझ गये. अन्य डकैतों ने धारदार हथियार से सिर पर मार उन्हें घायल कर दिया. उनकी आवाज सुनकर बगल के कमरे में सो रहे किसानश्री से सम्मानित भाई अजय देव बाहर निकले. डकैतों ने उनपर भी हमला कर दिया.
दोनों भाइयों ने घायल अवस्था में भी डकैतों से मुकाबला किया. दस मिनट तक पटका-पटकी व मारपीट के बाद डकैतों ने दोनों भाइयों को अलग-अलग कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद घर की महिलाओं को उनके शरीर से आभूषण उतरवा लिया. आलमीरा खोलवा उसमें रखा पांच लाख कैश व करीब 15 लाख का आभूषण लूट लिया. घर में रखा एक लैपटॉप, मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान लेकर पीछे के रास्ते से फरार हो गये. घटना को लेकर अजय देव ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
घटना को नट गिरोह ने अंजाम दिया गया है. उसमें कुछ स्थानीय लोगों के हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता. डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी गयी है. बहुत जल्द अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
उपेंद्र कुमार शर्मा, एसपी, पूर्वी चंपारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement