मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : पूर्वी चंपारण का डिजिटल इंडिया अवार्ड 2018 के लिए चयन किया गया है. जिले की ऑफिशियल वेबसाइट eastchamparan.nic.in को वेब रत्न डिस्ट्रिक्ट की श्रेणी में चयनित किया गया है.
इसके लिए डीएम रमण कुमार ने टीम को बधाई दी है. कहा कि बस चलते जाना है…रुकना मना है. थकना मना है. डरना मना है का स्लोगन भी दिया. 17 जनवरी को दिल्ली में विभागीय मंत्री रविशंकर प्रसाद डीएम व इससे जुड़े लोगों को अवार्ड देंगे. इसके लिए एनआईसी के संजीव मिश्रा, जिला प्रबंधक आईटी सतीश कुमार को भी सम्मानित किया जायेगा.
जानकारी के अनुसार अप्रैल 18 को जिले की वेबसाइट बनी थी. कम समय में सरकार की योजना, नियुक्ति प्रक्रिया, पर्यटन, कला, संस्कृति, नागरिक सेवा आदि की जानकारी आमलोगों तक अधिक से अधिक पहुंचायी गयी. इसको ले पूर्वी चंपारण में बिहार का पहला व जिला अवार्ड का हकदार बना. ऑनलाइन कार्य अंचल से लेकर अनुमंडल और कलक्ट्रेट के अधिकांश कार्यालय में निबटाये जा रहे हैं. डीएम ने बताया कि डिजिटल युग में इसे और गति दी जायेगी.