14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में वृद्धा की गला दबा हत्या

मोतिहारीः शहर के अगरवा मुहल्ला में जमीन के विवाद को लेकर शुक्रवार की रात पोखर की रखवाली कर रही 55 वर्षीय हेवंती देवी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. घटना रात 11 बजे की बतायी जा रही है. मृतक के पुत्र संदीप सहनी ने शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे घटना की सूचना […]

मोतिहारीः शहर के अगरवा मुहल्ला में जमीन के विवाद को लेकर शुक्रवार की रात पोखर की रखवाली कर रही 55 वर्षीय हेवंती देवी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. घटना रात 11 बजे की बतायी जा रही है. मृतक के पुत्र संदीप सहनी ने शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे घटना की सूचना नगर पुलिस को दी. नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में संदीप ने नगर थाना में आवेदन देकर अगरवा मुहल्ला के ही जगन्नाथ शर्मा, ललन शर्मा, राय सुंदरदेव शर्मा, मुनानी शर्मा, रामचंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, बसंत शर्मा, सुधीर शर्मा, विजय शर्मा व छतौनी छोटाबरियारपुर के सुबोध पांडेय को आरोपित किया है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, संदीप की मां हेवंती देवी, उसके मामा नंद कुमार सहनी व मौसेरी बहन इंदू देवी पोखर की रखवाली कर रहे थे. इस बीच उक्त सभी आरोपी स्कॉर्पियो व बाइक पर सवार होकर पहुंचे.

उसके बाद पोखर के पास चचरी पर सोयी हेवंती की गला दबा कर हत्या कर दी. नंद कुमार ने शोर मचाते हुए कहा- संदीप बाहर आओ तुम्हारी मां की हत्या हो गयी. संदीप भागे-भागे पोखर पर पहुंचा. उसको देखते ही सभी आरोपी स्कॉर्पियो व बाइक पर बैठ भाग निकले. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

प्राथमिकी में घटना की वजह

अगरवा मुहल्ला में हेवंती देवी का आठ कठ्ठा जमीन है, जिसमें कुछ जमीन में आवासीय मकान बना है और कुछ जमीन खाली है. आसपास उपरोक्त सभी आरोपितों के मकान हैं. हेवंती के जमीन के खाली हिस्से को उक्त लोगों द्वारा हड़पने के प्रयास का आरोप लगाया गया है. इसको लेकर चार जून को गाली-गलौज होने की बात बतायी गयी है.

एसडीओ कोर्ट में कराया था सनहा

हेवंती ने पांच जून 2014 के अनुमंडल पदाधिकारी सदर के न्यायालय में एक आवेदन दिया था जिसमें आरोप लगाया गया है कि जमीन हड़पने की नीयत से चार जून को जग्गनाथ शर्मा, ललन शर्मा, रामचंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, बसंत शर्मा, विजय शर्मा, सुधीर शर्मा व संदीप शर्मा तथा 20-25 अज्ञात व्यक्ति गाली-गलौज करते हुए आये और धमकी दिया कि जमीन दो नहीं तो तुम्हारे बेटे की हत्या कर देंगे.

पुलिस की मौजूदगी में दाहसंस्कार

नगर पुलिस की मौजूदगी में शव का दाह संस्कार हुआ. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच विवाद को रोकने के लिए अपनी मौजूदगी में दाह संस्कार कराया. नगर थाना के दारोगा कन्हैया प्रसाद, धीरज कुमार, धर्मजीत महतो, ओपी राम, छतौनी के रूपेश कुमार वर्मा दलबल के साथ कैंप कर रहे थे.

घटना की सुक्ष्मता से जांच की जा रही है. हरेक पहलुओं को ध्यान में रख कर तहकीकात की जा रही है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा’

प्रमोद कुमार मंडल, एएसपी सह सदर डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें