Advertisement
मोतिहारी : संतोष झा की हत्या करने वाले का सर्टिफिकेट निकला फर्जी
मोतिहारी : सीतामढ़ी न्यायालय परिसर में गैंगेस्टर संतोष झा की हत्या करने वाला चकिया के किशोर अपराधी ने फर्जी सर्टिफिकेट बनवा किशोर न्यायालय में जमा किया था. उसके आधार पर उसे रिमांड होम भेजा गया था. चकिया पुलिस ने किशोर न्यायालय में जमा किये गये सर्टिफिकेट की जांच-पड़ताल की, तो वह जाली निकला. उसका ओरिजनल […]
मोतिहारी : सीतामढ़ी न्यायालय परिसर में गैंगेस्टर संतोष झा की हत्या करने वाला चकिया के किशोर अपराधी ने फर्जी सर्टिफिकेट बनवा किशोर न्यायालय में जमा किया था. उसके आधार पर उसे रिमांड होम भेजा गया था.
चकिया पुलिस ने किशोर न्यायालय में जमा किये गये सर्टिफिकेट की जांच-पड़ताल की, तो वह जाली निकला. उसका ओरिजनल डेट ऑफ बर्थ 1996 है. ऐसे में अब यह बात साफ हो गयी है कि संतोष झा की हत्या का तानाबाना पिछले छह-सात महीनों से बुना जा रहा था.
उसकी हत्या के लिए पहले अभिषेक झा को न्यायिक अभिरक्षा से अभिषेक झा को भगाने की कोशिश की गयी, लेकिन पासा उलटा पड़ा और अभिषेक ढाका कोर्ट परिसर में मारा गया. पुलिस का कहना है कि अभिषेक के मारे जाने के बाद सीतामढ़ी व मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद संतोष के जानी दुश्मनों ने एक नया प्लान किया. अभिषेक को न्यायिक अभिरक्षा से भगाने में असफल किशोर अपराधी पर संतोष की हत्या के लिए दबाव बनाया.
उसे कानून से बचने की पूरी प्लानिंग बता व पैसे का लालच देकर भरोसा दिलाया गया कि कुछ नहीं होगा. इस पर वह संतोष की हत्या करने को तैयार हो गया. उसने चकिया के एक स्कूल का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया, उसके बाद लूट के एक केस में न्यायालय में 20 अगस्त को आत्मसमर्पण कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement