31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2727 मतदान केंद्रों का स्थल सत्यापन आज से

ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 वोटरों पर एक मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में 1400 वोटर पर बनेगा एक मतदान केंद्र बीएलओ आज से डोर-टू-डोर वोटरों का करेंगे सत्यापन 15 जून के बाद वोटर के अनुसार बूथ का विखंडीकरण मोतिहारी : नियमानुसार भले ही लोकसभा चुनाव 2019 में हो लेकिन चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी अभी से […]

ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 वोटरों

पर एक मतदान केंद्र
शहरी क्षेत्रों में 1400 वोटर पर
बनेगा एक मतदान केंद्र
बीएलओ आज से डोर-टू-डोर वोटरों का करेंगे सत्यापन
15 जून के बाद वोटर के अनुसार बूथ का विखंडीकरण
मोतिहारी : नियमानुसार भले ही लोकसभा चुनाव 2019 में हो लेकिन चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. ऐसा आयोग द्वारा जारी निर्देश से माना जा रहा है. निर्देश के आलोक में एक से 15 जून तक सभी बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का स्थलीय सत्यापन कर लेना है.
इसको ले डीएम रमण कुमार ने भी आवश्यक निर्देश दिये हैं. इस क्रम में सभी बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर वोटर सूची का सत्यापन करेंगे. इसके लिए कार्यालय द्वारा सभी को पंजी उपलब्ध करा दी गयी है. सत्यापन के दौरान नये मतदाता का नाम जोड़ना, मृत का नाम हटाना, वोटर का मोबाइल नंबर, तस्वीर आदि कलेक्शन करने का निर्देश दिया गया है. मतदान केंद्र सत्यापन की जिम्मेवारी बीडीओ को दी गयी है, जो मतदान केंद्र भवन की स्थिति, मतदान केंद्र पहुंचने के रास्ते, शेड, रैंप, चापाकल, शौचालय, बिजली, टेलीफोन आदि का निरीक्षण करेंगे. विभाग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 मतदाता पर एक और शहरी क्षेत्र में 1400 मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनेगा, जिसका विखंडीकरण 15 जून के बाद शुरू किया जायेगा.
पूर्वी चंपारण जिले के 12 विधानसभा में तीन लोकसभा का प्रतिनिधित्व होता है. पूर्वी चंपारण लोस जिले के छह विस को मिलाकर बनाया गया है, जहां 1354 मतदान केंद्र है. पश्चिमी चंपारण लोस में पूर्वी चंपारण के सुगौली, रक्सौल व नरकटिया विस को मिलाया गया है, जिसमें 680 मतदान केंद्र है. इसी तरह शिवहर लोस में मधुबन, चिरैया व ढाका विधानसभा को मिलाया गया है, जहां 693 मतदान केंद्र है. इस तैयारी को लोग चुनावी तैयारी से जोड़ रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें