17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

130 शाखाओं में लटके ताले 300 करोड़ का कारोबार ठप

मोतिहारी : शहर में बिजली की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में विभाग की पहल तेज है. पूराने बिजली के जर्जर तार को बदलकर नये तार(फाईबर कोटेड) लगाने का कार्य जोरों पर हैं. वहीं उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज, ट्रिपिंग आदि की समस्या न हो. इसके लिए विभाग की अब फीडर वाइज नए ट्रांसफॉर्मर लगाने की […]

मोतिहारी : शहर में बिजली की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में विभाग की पहल तेज है. पूराने बिजली के जर्जर तार को बदलकर नये तार(फाईबर कोटेड) लगाने का कार्य जोरों पर हैं. वहीं उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज, ट्रिपिंग आदि की समस्या न हो. इसके लिए विभाग की अब फीडर वाइज नए ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना है. इस बीच वैसे ट्रांसफाॅर्मर भी बदले जाएंगे, जो कम क्षमता के हैं.

वहीं ट्रांसफॉर्मर के क्षमता विस्तार पर भी कार्य होना है. जानकारी के मुताबिक, आईपीडीएस योजना अंतर्गत शहर में जगह-जगह 200 केवीए के 35 ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे. इसके अलावा 315 केवीए क्षमता के 9 ट्रांसफॉर्मर लगेंगे. ताकि, उपभोक्ताओं के घर बिजली की सुदृढ़ व्यवस्था पहुंच सके. इसको ले विभाग ने डीपीआर तैयार कर लिया है. जून से इस दिशा में कार्य शुरू हो जाएगा. इसके लिए विभाग ने विद्युतिकृत कंपनी श्रीडी साईं को अधिकृत किया है. बताया जाता है कि ट्रांसफॉर्मर लगाने व इसके क्षमता विस्तार पर होने वाले कार्य में एक साल का समय लगेगा. इसको ले संबंधित कंपनी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दे दिया गया है.
20 स्थानों पर लगे 63 की जगह लगेंगे 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर
आईपीडीएस योजना अंतर्गत ट्रांसफॉर्मर की क्षमता विस्तार करने पर भी बिजली विभाग की तैयारी है. बताया जाता है कि शहर में 20 स्थानों (टाउन वन व टू) में 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगे हैं. क्षमता कम व लोड अधिक होने से फेज उड़ने की समस्या के मद्देनजर इन जगहों पर 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे. इसके अलावा बीस स्थानों पर सौ की जगह 200 केवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर लगेंगे. ताकि, लो-वोल्टेज, ट्रिपिंग आदि की समस्या उपभोक्ताओं को न हो.
आइपीडीएस योजना के तहत होना है कार्य
ट्रांसफॉर्मर की क्षमता विस्तार की भी योजना
अगले माह से होगा कार्य
शहरी उपभोक्ताओं की संख्या है 34 हजार
शहरी क्षेत्र (टाउन वन व टू) में उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 34 हजार है. बताया जाता है कि टाउन वन के चार फीडरों में जहां उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 16 हजार है. वहीं टाउन टू के पांच फीडरों में लगभग 18 हजार उपभोक्ता निवास करते हैं.
कहते हैं अधिकारी
शहर में 200 केवीए के 35 ट्रांसफॉर्मर लगेंगे. वहीं जगह-जगह 315 केवीए के 9 ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे. ट्रांसफॉर्मर की क्षमता विस्तार की भी योजना है. जहां 63 केवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर हैं. उन स्थानों पर 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगेंगे. इस दिशा में अगले माह कार्य शुरू हो जाएगा. आईपीडीएस योजना के तहत कार्य होने हैं.
विवेकानंद,अधीक्षण अभियंता, विद्युत अंचल कार्यालय, मोतिहारी
रक्सौल सहित पांच पुलिस अंचलों में नये अधिकारियों को मिली कमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें