मधुबनी : ग्रामीण डाक सेवकों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण जिले में डाक सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है. डाकघरों में रजिस्ट्री पत्र और स्पीड पोस्ट पत्र का अंबार लगा हुआ है.
Advertisement
डाकघर में आठवें दिन भी नहीं हुआ कामकाज
मधुबनी : ग्रामीण डाक सेवकों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण जिले में डाक सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है. डाकघरों में रजिस्ट्री पत्र और स्पीड पोस्ट पत्र का अंबार लगा हुआ है. डाककर्मी अपने एक सूत्री मांगों को लेकर डाकघर के मुख्य गेट को जाम कर दिया है. ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल के […]
डाककर्मी अपने एक सूत्री मांगों को लेकर डाकघर के मुख्य गेट को जाम कर दिया है. ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल के कारण डाकघरों में ताले लटके रहे. जिले के सभी शाखा और उप डाकघरों में आठवें दिन भी कोई कामकाज नहीं हो सका. ग्रामीण डाक कर्मियों का एक प्रतिनिधि मंडल और विभागीय प्रतिनिधियों के बीच वार्ता का कोई सकारात्मक हल तक नहीं निकल सका. जिस कारण डाक कर्मी हड़ताल पर बने हुए हैं. मांगों को लेकर संघ के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया है.. जिसमें डाक कर्मियों ने कमलेश चंद्रा के अध्यक्षता में गठित सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट को सकारात्मक सुझावों के साथ लागू करने की मांग की है. धरना स्थल पर संयुक्त संघर्ष समिति के
प्रमंडलीय सचिव कामेश्वर कुमार अमर, धर्मेंद्र नारायण सिंह, नरेंद्र नाथ झा, कुमार झा सहित सैकड़ों डाकसेवक उपस्थित थे.
हड़ताल से काम प्रभावित
पंडौल. ग्रामीण डाक सेवक संघ के सदस्य अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 22 मई से ही आंदोलन कर रहे हैं. पंडौल उप डाकघर में डाककर्मी बेमियादी धरना पर बैठे हैं. पिछले नौ दिनों से डाककर्मी के हड़ताल से स्थिति चरमरा गई है. डाकघर में कामकाज ठप होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डाककर्मी अपने मांगों पर अड़े हुए हैं. डाककर्मी सेवक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्य मांगों में कमलेश चंद्रा की रिपोर्ट लागू करने, डीडीएस कर्मचारियों को नियमित करना शामिल है. मौके पर शैलेन्द्र कुमार, मोहन कुमार सिंह, सौउद आलम, राम प्रसाद यादव, विशंभर झा, प्रदीप कुमार भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement