भारत में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में आग लगी है, तो नेपाल से सटे इलाकों में इससे तस्करी का एक नया धंधा शुरू हो गया है. नेपाल से सटे मधुबनी, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण में पेट्रोल करीब 83-84 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 73 रुपये प्रति लीटर है. दूसरी तरफ नेपाल में पेट्रोल की कीमत 66 से 68 रुपये और डीजल की कीमत 56 से 58 रुपये प्रति लीटर है. हाल के दिनों में भारत में कीमतें बढ़ीं, तो अब सीमावर्ती इलाकों के लोग बड़े पैमाने पर नेपाल से पेट्रोल-डीजल ला रहे हैं. अवैध कारोबार का एक बड़ा नेटवर्क खड़ा हो गया है. इसका असर भारतीय क्षेत्र के पेट्रोल पंपों के कारोबार पर पड़ा है. उनकी बिक्री में 50 % तक की गिरावट आयी है.
Advertisement
नेपाल से सस्ता पेट्रोल-डीजल लाकर भारत में बेच रहे तस्कर, भारत के सीमावर्ती इलाकों के पंपों की 50% तक गिरी बिक्री
भारत में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में आग लगी है, तो नेपाल से सटे इलाकों में इससे तस्करी का एक नया धंधा शुरू हो गया है. नेपाल से सटे मधुबनी, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण में पेट्रोल करीब 83-84 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 73 रुपये प्रति लीटर है. दूसरी तरफ नेपाल […]
रक्सौल : मुख्य नाका को छोड़ सभी ग्रामीण नाकाओं से डीजल-पेट्रोल की तस्करी हो रही है. इससे नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थ की डिमांड बढ़ गयी है. नेपाल ऑयल निगम के द्वारा क्षमता से अधिक डीजल व पेट्रोल की डिमांड इंडियन ऑयल निगम से की जा रही है. नेपाली पेट्रोलपंप मालिकों के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर कुछ अधिक पैसा लेकर पेट्रोल व डीजल की तस्करी की जा रही है.पूरी रात सीमाई क्षेत्र के सहदेवा, महदेवा, अहिरवा टोला, पंटोका, सिसवा, मटिअरवा, महुआवा, कौरेया आदि ग्रामीण नाकों से धड़ल्ले से डीजल व पेट्रोल की तस्करी हो रही है. साइकिल, पैदल्र, बाइक व अन्य सवारियों के माध्यम से पेट्रोलियम पदार्थ की तस्करी की जा रही है. इसके साथ ही कुछ बाइक व गाड़ी चालक नेपाल में जाकर टंकी फूल कराने के बाद उसे भारतीय क्षेत्र में लाकर खाली कर रहे हैं. एक लीटर पेट्रोल पर लगभगनेपाल से सस्ता 15 रुपये का मुनाफा तो डीजल पर प्रति लीटर 15-20 रुपये का मुनाफा हो रहा है. भारतीय क्षेत्र में पेट्रोल की कीमत लगभग 83 रुपये प्रति लीटर है तो नेपाल में पेट्रोल की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर है. भारतीय क्षेत्र में डीजल की कीमत 73 रूपये प्रति लीटर है तो नेपाल में इसकी कीमत 53 रुपये है. ऐसे में कीमतों में भारी अंतर होने के कारण तस्करों के द्वारा इन दिनों प्रतिदिन हजारो लीटर डीजल व पेट्रोल की तस्करी नेपाल से की जा रही है. नेपाल से हो रही डीजल व पेट्रोल की तस्करी के कारण भारतीय क्षेत्र में संचालित पंप संचालकों को भी नुकसान हो रहा है.
पेट्रोल (भारतीय मुद्रा में)
83 रुपये भारत में
66 रुपये नेपाल में
डीजल(भारतीय मुद्रा में)
73 रुपये भारत में
53 रुपये नेपाल में
भारत की तुलना में नेपाल में डीजल-पेट्रोल में 15 से 20 रुपये के अंतर होने के कारण लोग तस्करी कर रहे हैं. इस कारण डिपो बंद के कगार पर है. पहले ग्रामीण क्षेत्रों में पांच से सात गाड़ी प्रतिमाह डीजल व पेट्रोल की बिक्री होती थी. लेकिन, नेपाल में तेल सस्ता होने के कारण अभी एक गाड़ी तेल मुश्किल से बिकता है.
अजय पटेल, संचालक, मां लालती ऑयल, भेलाही
रात के अंधेरे में ढोये जा रहे पेट्रोल नेपाल में जा टंकी करा लेते हैं फुल
सीतामढ़ी/सुरसंड : हाल के महीनों में पेट्रोल व डीजल की तस्करी बढ़ गयी है, जिसका सीधा असर भारतीय सीमा से सटे पेट्रोल पंप के कारोबार पर पड़ रहा है. भारत में डीजल की कीमत 74 रुपये तीन पैसे व पेट्रोल की कीमत 83 रुपये 82 पैसे प्रति लीटर है. दूसरी तरफ, नेपाल में डीजल की कीमत भारतीय मुद्रा में 58 रुपये व पेट्रोल की कीमत 68 रुपये है. नेपाल से पेट्रोल व डीजल लाने के लिए तस्कर अपना वाहन लेकर भारतीय सीमा पार कर वहां गाड़ी का ईंधन टैंक भर लेते हैं. नेपाल से भारतीय सीमा में आने के बाद टैंक खाली कर पुनः नेपाल में प्रवेश कर जाते है. यह सिलसिला एक दिन में तीन-चार बार दोहराया जाता है. टैंक में ईंधन भरा रहने के कारण इस पर सीधे तौर पर सुरक्षा एजेंसी रोकथाम नही कर पा रही है. इस बाबत पूछे जाने पर भिट्ठा ओपी प्रभारी सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी की टंकी में डीजल-पेट्रोल की हो रही तस्करी को रोकना मुश्किल है.
नेपाल से बड़े पैमाने पर डीजल की हो रही तस्करी से मेरे पंप से बिक्री पर असर पड़ा है. पहले प्रतिदिन चार हजार लीटर डीजल तथा दो हजार लीटर पेट्रोल की बिक्री हो जाती थी. अब डीजल 700 से 800 लीटर व पेट्रोल 600 से 700 लीटर तक की बिक्री हो रही है. अगर तत्काल इस पर अंकुश न लगाया गया तो अंततः पंप को बंद करना पड़ सकता है.
जितेंद्र बैठा, प्रोपराइटर, आरके पेट्रोलियम
छूट पुर्जा का उठा रहे फायदा
बाइक सवार भारतीय नागरिक को नेपाल जाने के लिए 24 घंटे का 110 रुपये व चार पहिया वाहन का 300 रूपये भंसार शुल्क देना पड़ता है, जबकि रात्रि के बाद दूसरे दिन लौटने पर पुनः एक दिन का निर्धारित शुल्क देना पड़ता है. नेपाली नियमों के अनुसार रात्रि 9.30 बजे तक ही लौट जाने का नियम रखा गया है. बाइक व चार पहिया वाहनों से निकटतम बाजार तक जाने के लिए छूट पुर्जा देने का प्रावधान है, किंतु दस रुपये लेकर ही छूट पुर्जा दी जाती है. भंसार कार्यालय पर जुगाड़ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पेट्रोल व डीजल की तस्करी करने वाले छुट पुर्जा का ज्यादा उपयोग करते है.
नेपाली पेट्रोल पर फर्राटे भर रहे भारतीय बाइक सवार
मधुबनी : भारी मात्रा में नेपाली पेट्रोल का उपयोग भारतीय क्षेत्र के लोग करने लगे हैं. इसका असर मधुबनी जिले के पेट्रोल पंपों पर पड़ा है. एक तो सीधे तौर पर बिक्री कम हो गयी है, दूसरी ओर चोरी छिपे नेपाली पेट्रोल डीजल की तस्करी भी होने लगी है. ज्यादातर लोग नेपाल क्षेत्र के नेपाली पेट्रोल पंप पर जाकर गाड़ी की टंकी फूल कराकर वापस लौट रहे हैं. खुली सीमा होने के कारण भारतीय वाहनों का नेपाली क्षेत्रो में प्रवेश पर रोक नहीं है. हर प्रकार के वाहन पूरी टंकी फूल कराने के साथ ही गैलनों में भी पेट्रोल डीजल ला रहे हैं. वही कई लोग साइकिल व मोटरसाइकिल से भी गैलन में नेपाली पेट्रोल को भारतीय क्षेत्र में खपा रहे हैं. जानकारी के अनुसार नेपाल में पेट्रोल की कीमत 108 रूपये प्रति लीटर(नेपाली मुद्रा) है, यानी भारतीय मुद्रा में 68 रुपये है.
भारत में पेट्रोल की कीमत 83 रूपये 40 पैसे हैं. इस प्रकार प्रति लीटर करीब 15 रूपये का अंतर. यही हाल डीजल का भी है. नेपाल में डीजल की कीमत भारतीय मुद्रा में 58 रूपये है. जबकि भारतीय क्षेत्र में 73 रुपये. जानकारी के अनुसार मोटरसाईकिल पर प्रतिदिन 100 लीटर से 200 लीटर तक पेट्रोल या डीजल गैलन में लेकर भारत में खपा दिया जाता है. कारोबार से जुड़े लोगों ने बताया है कि फोन करने पर कारोबार से जुड़े लोग जरूरतमंदों के घर तक पेट्रोल व डीजल पहुंचा रहे हैं.
खपत में 30 फीसदी तक की गिरावट
कीमत बढने से पहले औसतन करीब 2000 से 2200 लीटर पेट्रोल की खपत रोजाना थी. पर अब यह घटकर 1500 से 1600 लीटर पर आ गयी है. डीजल की बिक्री में तो इससे भी अधिक बुरा प्रभाव पड़ा है. 50 फीसदी तक गिरावट आ गयी है. पहले 3000 लीटर तक की खपत होती थी. अब 1500 लीटर पर बिक्री आ गया है.
रंजन राय, रॉय ऑटोमोबाइल, मानसीपट्टी कर्पूरी चौक (बासोपट्टी)
एक साल पहले बढ़ा था कीमत
जानकारी के अनुसार नेपाल में करीब एक साल पहले दस रूपये की बढोतरी की गयी थी. उसके बाद से किसी प्रकार की बढ़तरी नहीं की गयी है. नेपाल में नेपाल ऑयल निगम लिमिटेड के अधीन इंडियन ऑयल की बिक्री की जाती है. सीमावर्ती इलाकों में दर्जनों पेट्रोल पंप हैं. ये पेट्रोल पंप अप्रत्यक्ष तौर पर भारतीय ग्राहको के दम पर ही चलते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement