13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेटेलाइट मैपिंग से होगा सीमा विवाद का हल

भारत में होगी सीमा व्यवस्थापन समिति की अगली बैठक रक्सौल : सीमावर्ती नेपाल के वीरगंज में गुरुवार को सीमा व्यवस्थापन समिति की बैठक दोनों देशों के अधिकारियों की उपस्थिति में हुई. वीरगंज के भिस्वा होटल में आयोजित बैठक में हाल के दिनों में सीमा पिलर लगाने के क्रम में उत्पन्न हुये विवाद को लेकर चर्चा […]

भारत में होगी सीमा व्यवस्थापन समिति की अगली बैठक

रक्सौल : सीमावर्ती नेपाल के वीरगंज में गुरुवार को सीमा व्यवस्थापन समिति की बैठक दोनों देशों के अधिकारियों की उपस्थिति में हुई. वीरगंज के भिस्वा होटल में आयोजित बैठक में हाल के दिनों में सीमा पिलर लगाने के क्रम में उत्पन्न हुये विवाद को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान दोनों देशों के अधिकारियों ने सेटेलाइट मैपिंग के माध्यम से सीमा विवाद का हल निकालने पर सहमती बनी. बैठक में नेपाल के बारा, पर्सा व रौतहट जिला के जिलाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया. जबकि भारतीय पक्ष की तरफ से पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के डीएम-एसपी के साथ-साथ सीमा सर्वेक्षण कार्य में लगी भारतीय सीमा सर्वेक्षण विभाग व नेपाल मापी विभाग के अधिकारी शामिल थे. बैठक में नेपाल के अधिकारियों का नेतृत्व पर्सा जिला के डीएम लोकनाथ पौडेल कर रहे थे तो भारतीय अधिकारियों का नेतृत्व पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी रमण कुमार कर रहे थे
. बैठक के उपरांत बैठक में हुयी सहमती पर जानकारी देते हुए पर्सा के जिलाधिकारी लोकनाथ पौडेल ने बताया कि रक्सौल-वीरगंज के बीच छपकैया में दो माह पूर्व पिलर लगाने को लेकर उत्पन्न हुये विवाद को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच आवश्यक चर्चा की गयी. इस दौरान सेटेलाइट मैपिंग के माध्यम से सीमा विवाद का हल निकालने पर सहमती बनी है. इसके साथ ही दोनो देशो के बीच नो-मेंस लैंड पर अतिक्रमण को हटाने को लेकर भी अधिकारी स्तर पर चर्चा हुयी. पर्सा के डीएम श्री पौडेल ने बताया कि सीमा विवाद व नो-मेंस लैंड जैसी समस्या का समाधान के लिए केंद्र स्तर पर पहल करने का निर्णय हुआ है.
इसके साथ ही भारत-नेपाल की खुली सीमा पर बरती जाने वाली निगरानी के साथ-साथ दोनों देशों के पुलिस अधिकारियों के बीच आपसी सामंजस्य बनाकर सूचना को अदान प्रदान करने पर सहमती बनी. ताकि अपराधी किसी प्रकार का अपराध देश छोड़ कर कहीं शरण न ले सके. इसके साथ ही खुली सीमा पर तस्करी जैसी समस्याओं पर भी चर्चा की गयी. वहीं भारतीय अधिकारियों के द्वारा शराबबंदी के बाद सीमा पार से शराब की तस्करी पर लगाम लगाने में सहयोग की अपील की गयी. आपसी सहयोग व सामंजस्य के साथ सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया.
दोनो देशो के अधिकारियों की उपस्थिती में आइसीपी के सफल संचालन को लेकर भी आवश्यक चर्चा हुयी है. इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया कि अगली सीमा व्यवस्थापन समिति की बैठक भारत में आयोजित की जायेगी. बैठक में पूर्व के सीमा समीक्षा बैठक में हुये निर्णयों की भी समीक्षा की गयी. भारतीय पक्ष की ओर से गये अधिकारियों का पुष्प गुच्छ देकर पर्सा जिला के डीएम लोकनाथ पौडेल ने स्वागत किया. इसके साथ ही बैठक में अन्य मुद‍्दो पर चर्चा की गयी. बैठक में मोतिहारी के एसपी उपेन्द्र शर्मा, बेतिया के डीएम निलेश रामचंद्र देबरे, एसपी जयंत कांत, पर्सा के एसपी रेवती ढकाल, बारा जिला के एसपी मीरा चौधरी सहित रौतहट के डीएम व एसपी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें