मोतिहारी : छह सूत्री मांग के समर्थन में साक्षर भारत कार्यक्रम के कर्मी गुरुवार को वित्तीय साक्षरता कार्यालय में तालाबंदी की राज्य संघ के आह्वान पर साक्षरता कर्मियों ने जिलाध्यक्ष उमेश राय की अध्यक्षता में साक्षरता कार्यालय में तालाबंदी की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनकी मांग साक्षर भारत मिशन के कर्मियों को वर्तमान में संचालित […]
मोतिहारी : छह सूत्री मांग के समर्थन में साक्षर भारत कार्यक्रम के कर्मी गुरुवार को वित्तीय साक्षरता कार्यालय में तालाबंदी की राज्य संघ के आह्वान पर साक्षरता कर्मियों ने जिलाध्यक्ष उमेश राय की अध्यक्षता में साक्षरता कार्यालय में तालाबंदी की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनकी मांग साक्षर भारत मिशन के कर्मियों को वर्तमान में संचालित राज्य की साक्षरता योजना में कार्य करने के आदेश देने यदि साक्षर भारत मिशन बंद हो गया है
तो इसकी जगह नई योजना चलाने तथा कर्मियों को उनके पद की जिम्मेदारी देने अक्षर आंचल योजना में प्रखंड समन्वयक एवं प्रेरकों को अनुश्रवण एवं अन्य दायित्व की जिम्मेदारी देने, जिला लेखा आईटी एवं प्रखंड लेखकों को वर्तमान साक्षरता कर्मियों को अधिकृत करने की मांग शामिल है. मौके पर आनंद कुमार सिंह, रीना राय, रूपम कुमारी, रामबाबू साह, दिलीप कुमार, निभा कुमारी, राजेंद्र कुमार, पंकज कुमार, रवि कुमार, उषा कुमारी, उमेश राम, अनिता कुमारी, गुड़िया कुमारी, सचिन कुमार आदि उपस्थित थे.
चौथे दिन भी जारी रहा अनुदेशकों का अनशन
अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों का आमरण अनशन डीपीओ साक्षरता कार्यालय में चौथे दिन गुरूवार को भी जारी रहा. पदाधिकारियों के नहीं मिलने के कारण अनशनकारियों में आक्रोश था. उनका कहना था कि आमरन अनशन पर बैठे अनुदेशकों की स्थिति बिगड़ती जा रही है पर पदाधिकारियों का इस पर ध्यान नहीं है. अनशनकारियों ने डीइओ को आवेदन देकर डीपीओ साक्षरता पर कई आरोप लगाया है. आवेदन में अनुदेशकों की मूल सूची छुपाकर गलत सूची तैयार कराने तथा ऐसे अनुदेशकों के चयन करने का आरोप लगाया है, जो 26 फरवरी 2016 के पहले के पटिशनर नहीं है. अनुदेशकों ने जनवरी 18 में तैयार किये गये सूची को प्रदर्शित करने, अनुदेशकों के कार्य में टाल-मटोल करने का आरोप लगाया है. मौके पर सत्यनारायण राय, नागेंद्र सिंह, नरेश राय, कपिलदेव प्रसाद, राजेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.