19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्सौल तस्करों के लिए सेफ प्वाइंट सुरक्षा एजेंसियांे की कार्यशैली पर सवाल

मोतिहारी : इंडो-नेपाल के रास्ते भारतीय बाजार तक पहुंच रही प्रतिबंधित चाइनीज सेब व मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश नहीं लग रहा है. सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों की चाक-चौबंद सुरक्षा के बाद भी तस्करी का खेल चल रहा है. पिछले एक माह के भीतर चाइनीज सेब की तस्करी जोरों पर है. हाल के […]

मोतिहारी : इंडो-नेपाल के रास्ते भारतीय बाजार तक पहुंच रही प्रतिबंधित चाइनीज सेब व मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश नहीं लग रहा है. सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों की चाक-चौबंद सुरक्षा के बाद भी तस्करी का खेल चल रहा है. पिछले एक माह के भीतर चाइनीज सेब की तस्करी जोरों पर है. हाल के एक सप्ताह के भीतर कस्टम व रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई में भारी मात्रा में जब्त चाइनीज सेब की खेप उदाहरण है.

ऐसे में इंडो-नेपाल की रक्सौल शहर तस्करी का मुख्य प्वाइंट बन गया है, जहां से नेपाल के रास्ते आनेवाले प्रतिबंधित मादक पदार्थ व चाइनीज सेब की बड़ी मात्रा में तस्करी हो रही है. सड़क व रेल मार्ग से तस्करी के समान भारत के दूसरे बाजारों तक पहुंच रहा है. इनमें रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन तस्करी के लिए सेफ बन गया है. ट्रेनों के माध्यम से चाइनीज सेब की खेप यूपी व दिल्ली तक पहुंच रही है. गाहेबगाहे मुजफ्फरपुर व पटना के लिए चलने वाली बस से भी चाइनीज सेब की तस्करी हो रही है.
आखिर रक्सौल से चलने वाली तस्करी के समानों की खेप सूचना पर रास्ते में कस्टम या रेल सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई में सामने आ रही है. वही स्थानीय स्तर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई में जब्ती से संबंधित मामला का सामने नहीं आना कई सवाल खड़ी कर रही है. जानकारों की माने तो रक्सौल हो रही तस्करी का चाइनीज सेब की लोडिंग बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों में बीना रोकटोक होती है.
सद्भावना एक्सप्रेस से 20 कार्टन सेब जब्त
आरपीएफ मोतिहारी की टीम ने मंगलवार की रात रक्सौल-दिल्ली 14015 अप सद्भावना एक्सप्रेस से 20 कार्टन तस्करी का चाइनीज सेब बरामद किया है. कार्रवाई में सद्भावना के अलग-अलग बोगी से उक्त सेब जब्त की गयी. जिसका वजन करीब दो क्विंटल बताया जाता है. इसकी पुष्टि करते आरपीएफ के सबइंस्पेक्टर तनवीर आलम ने बताया कि समस्तीपुर कंट्रोल की सूचना पर सद्भावना एक्सप्रेस में छापेमारी की गयी. जब्त तस्करी के सेब को कस्टम को सौंप दिया गया है.
छापेमारी दल में जवान नीरज मिश्रा, विकास कुमार, राधेश्याम कुमार, नवीन कुमार सहित अन्य शामिल थे. इधर जानकारों की माने तो कंट्रोल की सूचना की भनक लगने पर तस्करों ने सुगौली स्टेशन पर सद्भावना एक्सप्रेस से भारी मात्रा में तस्करी के सेब को उतार लिया. तस्करों को यह भनक लग गयी कि मोतिहारी में ट्रेन की तलासी ली जायेगी. आखिर वह कौन है, जिसने कंट्रोल के गोपनीय मैसेज को लीक किया, यह जांच का विषय है.
आरपीएफ को जांच का निर्देश
रेलवे सुरक्षा बल समस्तीपुर के कमांडेंट वीपी पंडित ने बताया कि ट्रेनों में हो रही प्रतिबंधित तस्करी के सामान की लोडिंग को लेकर आरपीएफ को सघन जांच का निर्देश दिया गया है. वही गोपनीय सूचना लीक होने के मामले की जांच कर जिम्मेवार कर्मियों पर कार्रवाई होगी.
टीम गठन कर चल रही कार्रवाई
सहायक कस्टम आयुक्त शुभेंदु सान्याल ने कहा कि तस्करी निरोधक अभियान को लेकर स्पेशल टीम बनायी गयी है. हरसंभव तस्करी पर अंकुश लगाने का प्रयास होगा. ट्रेनों से हो रही तस्करी को लेकर रेलवे सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों से बात होगी.
जब्ती की कार्रवाई पर एक नजर
10 मई, यात्री बस से 55 कार्टन चाइनीज सेब जब्त
16 मई, सद्भावना से 154 कार्टन चाइनीज सेब जब्त
19 मई, इंटरसीटी से एक करोड़ का चरस जब्त
21 मई, यात्री सब से 16 कार्टन चाइनीज सेब जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें