मोतिहारी : सेमरा-मोतिहारी स्टेशन के बीच रेलवे गुमटी संख्या-164 सी पर बुधवार को बालू लदा ट्रैक्टर फंस गया. रेलवे लाइन के बीचों-बीच ट्रैक्टर फंसने के कारण रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया. रक्सौल-पाटलीपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस सेमरा व 15215 अप मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस मोतिहारी में खड़ी रही. इस दौरान रेल खंड पर करीब 30 मिनट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रही. गेटमैन की सूचना पर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से समस्तीपुर कंट्रोल को इसकी सूचना दी गयी.
हालांकि आरपीएफ के घटना स्थल पहुंचने से पहले ही ट्रैक्टर चालक ने चालाकी करते हुए ट्राले में लोड बालू को रेलवे फाटक के बीच खाली कर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. जिसके बाद गेटमैन व इंजीनियरिंग सेल के कर्मियों की मदद से रेलवे ट्रैक से बालू हटा परिचालन शुरू कराया गया. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर तनवीर आलम ने बताया कि ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी मिली है. इसकी जांच कर ट्रैक्टर मालिक का पता लगाया जा रहा है. मामले में जांच कर कार्रवाई की जायेगी.