पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस
Advertisement
कांग्रेस का हल्ला बोल पीएम का पुतला फूंक, जताया रोष
पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस पेट्रोल व डीजल को जीएसटी में लाने की मांग मोतिहारी : केंद्र सरकार की नीति व पेट्रोल, डीजल की कीमत में आई उछाल के विरोध में बुधवार को कांग्रेस ने कचहरी चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला, जो […]
पेट्रोल व डीजल को जीएसटी में लाने की मांग
मोतिहारी : केंद्र सरकार की नीति व पेट्रोल, डीजल की कीमत में आई उछाल के विरोध में बुधवार को कांग्रेस ने कचहरी चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला, जो पार्टी कार्यालय से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से भ्रमण कर कचहरी चौक पर पहुंच सभा में बदल गया. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि पेट्रोलियम के पदार्थ खासकर, पेट्रोल व डीजल के अनियंत्रित मूल्यों को सरकार अनदेखा कर रही है.
उन्होंने सरकार से पेट्रोल व डीजल को जीएसटी के अंतर्गत लाकर इसे नियंत्रित करने की मांग की. कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार गैर भाजपा शासित सरकारों पर दोषारोपण कर पल्ला झारने का काम कर रही है. इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद गुप्ता, बबन पांडेय, विनय कुमार सिंह, पीपी स्टीफन, ओसैदुर्ररहमान खां, बिट्टू यादव, ब्रजभूषण पांडेय, विश्वनाथ चौरसिया, मधुबाला वर्मा, धनंजय तिवारी, राहुल शर्मा, सरफराज अहमद, अजय झा, चित्तरंजन पांडेय, रमेश श्रीवास्तव, नेयाज खां, राजकुमार यादव, आफताब आलम, काजीम हुसैन, उषा वर्मा, सगीर अहमद अंसारी, रविंद्र राम, बच्चूजी, मनोहर मिश्र आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement