मधुबन : हार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश के हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. किसानों की आमदनी दोगुनी निश्चित होगी. इस दिशा मे सरकार काम कर रही है. मंत्री ने किसानों से खेती के साथ पशुपालन करने का आह्वान किया. मंत्री श्री सिंह अपने पैतृक गांंव बंजरिया में ग्रामीण के साथ बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से किसानी करने से अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.
खेतों के आलावे मेड़ पर भी पौधे लगाए. मछली पालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन आदि की जानकारी दी. मंत्री ने शीघ्र गेहूंं अधिप्राप्ति की भरोसा दिलाया. कहा की बिजली से अब खेतों को पानी पहुंचाया जायेगा. इस मौके पर मुुखिया कमलेश चौधरी, जवाहर सिंह, राजकिशोर पंडित, मनोज कुमार भारती, हेमेंद्र सिंह, हरि मली, चंद्रजीत सिंह, संजय सिंह, नरेश राम, वीरेंद्र पासवान, मिट्ठु राय, सुरेश यादव, राहुल सहनी, लालबाबू गिरी, अखिलेश सिंह, उपेंद्र सिंह, नन्हक बैठा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.