पटखौलिया के पांच लोगों पर है शिक्षक की हत्या का आरोप
Advertisement
मच्छहा हत्याकांड
पटखौलिया के पांच लोगों पर है शिक्षक की हत्या का आरोप कुछ आरोपितों के नेपाल में छुपे होने की आशंका मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के मच्छहा निवासी शिक्षक श्यामल कुमार हत्याकांड में फरार आरोपितों के खिलाफ मंगलवार को न्यायालय ने वारंट जारी कर दिया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी वारंट के लिए न्यायालय में अर्जी […]
कुछ आरोपितों के नेपाल में छुपे होने की आशंका
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के मच्छहा निवासी शिक्षक श्यामल कुमार हत्याकांड में फरार आरोपितों के खिलाफ मंगलवार को न्यायालय ने वारंट जारी कर दिया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी वारंट के लिए न्यायालय में अर्जी दी थी. इसके आलोक में न्यायालय ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को आदेश दिया है.
शिक्षक हत्याकांड में पटखौलिया के अजय कुमार सिंह, शत्रुधन सिंह, राजन कुमार सिंह, पोशन सिंह व धु्व्र प्रसाद आरोपी है. सभी आरोपी घटना के बाद से फरार है. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि पटखौलिया के विशाल की हत्या के प्रतिशोध में उसके ग्रामीणों ने मच्छहा के शिक्षक श्यामल की चाकू गोद व पीट-पीट कर मार डाला था. दोनों हत्याकांड में मृतकों के परिजनों ने एक दुसरे के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को जिले के विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. आरोपियों के मोबाइल नंबर पता कर उनका लोकेशन लेने का प्रयास किया जा रहा है.
शिक्षक हत्याकांड के आरोपियों में कुछ के नेपाल में छुपे होने की सूचना मिल रही है. इसकी पूरी तहकीकात की जा रही है. अगर उनका लोकेशन नेपाल में होगा तो पुलिस की टीम गिरफ्तारी के लिए नेपाल जायेगी. बताते चले कि विशाल की हत्या दस मई की रात मच्छहा में कर दी गयी थी. इसके प्रतिशोध में मोतिहारी से वापस लौट रहे मछहा के शिक्षक श्यामल को पटखौलिया में घेर कर मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं विशाल के हत्यारोपी हरिमोहन दास के घर को आग लगा दी गयी थी.
वारंट के बाद अब इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई : शिक्षक श्यामल हत्याकांड में आरोपियों के विरूद्ध वारंट निर्गत होने के बाद पुलिस अब उनके खिलाफ इस्तेहार व कुर्की की कार्रवाई के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस ने वारंट के साथ इस्तेहार व कुर्की के लिए भी न्यायालय में अर्जी दे रखी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय से आदेश मिलते ही इस्तेहार व कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.
पटखौलिया व मच्छहा में पांचवें दिन भी पुलिस मुस्तैद
पटखौलिया व मच्छहा में घटना के पांचवे दिन भी एसएसबी के साथ पुलिस कैम्प कर रही है. मच्छहा के लोगों के अंदर आज किसी अनहोनी को लेकर दहशत का माहौल है. गांव में मंगलवार को भी विरानगी दिखी.लोग गांव से बाहर जाने में कतरा रहे हैं. शहर जाने का एक मात्र रास्ता पैखौलिया गांव से होकर है. ऐसे में मच्छहा के लोग पटखौलिया होकर आने से डर रहे है कि कही उनके साथ भी शिक्षक श्यामल जैसी वारताद न हो जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement