14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कनेक्शन के लिए देना होगा 18% जीएसटी

सॉफ्टवेयर अप-टू-डेट होने के साथ ही शुरू होगी प्रक्रिया कनेक्शन लेने के लिए पहुंच रहे लोगों को लौटना पड़ रहा बैरंग मोतिहारी : शहरी क्षेत्र के लोगों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए सप्ताहभर और इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि, सरकार द्वारा कनेक्शन की प्रक्रिया में 18 फीसदी जीएसटी लागू करने के निर्देश के बाद विभाग […]

सॉफ्टवेयर अप-टू-डेट होने के साथ ही शुरू होगी प्रक्रिया

कनेक्शन लेने के लिए पहुंच रहे लोगों को लौटना पड़ रहा बैरंग
मोतिहारी : शहरी क्षेत्र के लोगों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए सप्ताहभर और इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि, सरकार द्वारा कनेक्शन की प्रक्रिया में 18 फीसदी जीएसटी लागू करने के निर्देश के बाद विभाग ने अब तक सॉफ्टवेयर अप-टू-डेट नहीं किया है. इस कारण उनभोक्ताओं को परेशानी हो रही है.
जानकारी के अनुसार, सॉफ्टवेयर अप-टू-डेट होने के साथ शहरी क्षेत्र में घरेलू व व्यवसायिक दृष्टिकोण से उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने के लिए अब जीएसटी देनी होगी. बताते चले कि कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को अप्लिकेशन फी, सर्विस फी व सिक्यूरिटी देनी होती है. इसके मद्देनजर अप्लिकेशन फी व सर्विस चार्ज पर 18 फीसदी जीएसटी उपभोक्ता अनिवार्य रूप से देंगे.
कनेक्शन लेना होगा महंगा : शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता(घरेलू व व्यवसायी) को कनेक्शन लेना अब महंगा हो जायेगा. बताया जाता है कि सिंगल फेज उपभोक्ताओं को जहां पहले आवेदन शुल्क के रूप में 75 रुपये लगते थे. वहीं अब जीएसटी लागू होने के बाद उपभोक्ताओं को 89 रुपये देने होंगे, जबकि पर्यवेक्षक शुल्क 400 की जगह अब 472 रुपये लगेंगे. थ्री फेज उपभोक्ताओं को आवेदन शुल्क 200 रुपये की जगह 236 रुपये देना होगा. वही पर्यवेक्षक शुल्क 900 की जगह 1062 देने होंगे.
चर्चाओं का बाजार गर्म
कनेक्शन लेने को कार्यालय पहुंच रहे लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. एक ओर जहां सॉफ्टवेयर अप-टू-डेट नहीं होने से कनेक्शन नहीं मिलने से परेशान हैं हीं, वहीं दूसरी ओर जब अप्लिकेशन फी व सर्विस चार्ज में 18 फीसदी जीएसटी अनिवार्य रूप से देनी होगी की सूचना मिलने से उनके माथे पर बल पड़ गए हैं. चांदमारी निवासी राकेश कुमार ने बताया कि नया कनेक्शन लेना है. पिछले एक पखवाड़े से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कनेक्शन नहीं मिल रहा है. कारण बताया जा रहा है कि अभी सॉफ्टवेयर अप-टू-डेट नहीं हुआ है. सॉफ्टवेयर अप-टू-डेट होने के बाद कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू होगी.
सप्ताहभर में सॉफ्टवेयर अप-टू-डेट हो जायेगा. इसके बाद शहरी क्षेत्र के लोगों को कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जीएसटी लागू होने के बाद सॉफ्टवेयर को अप-टू-डेट किया जा रहा है.
विवेकानंद, अधीक्षण अभियंता, विद्युत अंचल कार्यालय, मोतिहारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें