चार मोबाइल, एक सिमकार्ड चिलम व चाकू बरामद
Advertisement
जेल में तीन घंटे चली छापेमारी आपत्तिजनक सामान बरामद
चार मोबाइल, एक सिमकार्ड चिलम व चाकू बरामद मोतिहारी : सेंट्रल जेल मोतिहारी में जिला व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान जेल से चार सेलफोन, पांच चार्जर, एक सिमकार्ड, चाकू व गांजा पीने वाला चिलम बरामद हुआ. यह कार्रवाई स्थानांतरित कुख्यात बंदियों के वापस आने पर हुई है. बताया जाता है कि […]
मोतिहारी : सेंट्रल जेल मोतिहारी में जिला व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान जेल से चार सेलफोन, पांच चार्जर, एक सिमकार्ड, चाकू व गांजा पीने वाला चिलम बरामद हुआ. यह कार्रवाई स्थानांतरित कुख्यात बंदियों के वापस आने पर हुई है.
बताया जाता है कि कुख्यात कुणाल सिंह, राहुल सिंह व देवा गुप्ता को प्रशासनिक दृष्टिकोण से छह महिने के लिए दुरूस्त जेल में शिफ्ट किया गया था. उनके वापस आने पर डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से छापेमारी का निर्देश दिया. गुरूवार की सुबह करीब 3:15 बजे सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू व डीएसपी मुरली मनोहर मांझी के नेतृत्व में करीब 150 पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने जेल में प्रवेश कर एक साथ सभी वार्डो की तलाशी लेनी शुरू की.
जेल के कोने-कोने की तलाशी ली गयी. इस दौरान वार्ड नंबर 15 ए के बंदियों के पास से चार सेलफोन, चार्जर, सिमकार्ड, चिलम व चाकू मिला. इसे लेकर जेलर सूर्यनाथ सिंह के बयान पर पांच बंदियों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसमें सिकंदर यादव ( बिजबनी), प्रद्युमन कुमार (आदापुर, उचीडीह), संतोष कुमार (मुफस्सिल, बड़हरवा), अवधेश कुमार (रामगढ़वा, चिलझपटी) व हरिकेश्वर प्रसाद सिंह को जेल में आपत्तिजनक सामान रखने के मामले में आरोपित किया गया है. करीब तीन घंटे तक चली छापेमारी के दौरान बंदियों में हड़कंप मचा रहा. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जेल के अंदर छापेमारी की गयी. छापेमारी में एसडीओ, डीएसपी के अलावे नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, मुफस्सिल इंस्पेक्टर सतीशचंद्र माधव, बंजरिया थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, रघुनाथपुर ओपी प्रभारी बीके सिंह, पीपराकोठी के अभिषेक रंजन, कोटवा के विजय कुमार सिन्हा, तुरकौलिया के अखिलेश कुमार तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement