जमशेदपुर से गिरफ्तार लाल साहेब की निशानदेही पर हुई गिरफ्तारी
Advertisement
लक्ष्मी व टुन्ना सिंह गिरोह के दो गुर्गे हथियार के साथ गिरफ्तार
जमशेदपुर से गिरफ्तार लाल साहेब की निशानदेही पर हुई गिरफ्तारी पूछताछ में गिरोह से जुड़े चार बदमाशों के नाम का किया खुलासा 9 व 7.62 एमएम की दो रेगुलर पिस्टल व कारतूस बरामद मोतिहारी : केंद्रीय कारा मोतिहारी में बंद गैंगस्टर लक्ष्मी सिंह के दो गुर्गे पकड़े गये है. पुलिस ने अग्नेयास्त्र के साथ दोनों […]
पूछताछ में गिरोह से जुड़े चार बदमाशों के नाम का किया खुलासा
9 व 7.62 एमएम की दो रेगुलर पिस्टल व कारतूस बरामद
मोतिहारी : केंद्रीय कारा मोतिहारी में बंद गैंगस्टर लक्ष्मी सिंह के दो गुर्गे पकड़े गये है. पुलिस ने अग्नेयास्त्र के साथ दोनों को शहर स्थिति उनके आवास सदर अस्पताल क्लोनी व चांदमारी मुहल्ले से धर दबोचा है. गिरफ्तार रिंकू गुप्ता शातिर बदमाश है. उसके पास से 9 एमएम की रेगुलर पिस्टल बरामद हुई है. चतुर्थवर्गीय कर्मी पुत्र रिंकू का अापराधिक इतिहास है. वह अलाकमान लक्ष्मी सिंह व टून्ना सिंह के ईशारा पर अापराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है. पकड़ा गया दूसरा प्रिंस पाठक इंटर का छात्र है. उसके पिता मधुबन बिजली कार्यालय में लिपिक है.
प्रिंस के चांदमारी आवास से छापेमारी में पुलिस को 7.62 एमएम की एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद हुई है. दोनों की गिरफ्तारी हाल में जमशेदपुर से पकड़ा गया लक्ष्मी सिंह गिरोह का शूटर लाल साहेब की निशानदेही पर हुई.
जानकारी देते एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि छापेमारी के दौरान घर में साउंड बॉक्स के भीतर छूपा कर रखी गयी पिस्टल को पुलिस ने बरामद किया. वहीं पुलिस छापेमारी के दौरान करीब 15 जिंदा कारतूस फेंकने का खुलासा किया है. कहा कि पूछताछ में दोनों ने गिरोह से जुड़े चार अन्य बदमाश के नाम का खुलासा किया है. जिनका सीधा कनेक्शन शातिर लक्ष्मी सिंह गिरोह से है. सभी की गिरफ्तारी के लिए जानकारी जुटायी जा रही है. रिंकू ने पुलिस को बताया है कि बरामद हथियार टून्ना सिंह ने मुहैया करायी थी. एसपी ने कहा कि प्रिंस का कोई अापराधिक इतिहास नहीं है. आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी गयी है. मौके पर सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत, नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव आदि उपस्थित थे.
जदयू नेता के घर फायरिंग में थी रिंकू की तलाश
शहर के बेलबनवा निवासी जदयू नेता शम्मी खान के घर फायरिंग सहित तीन मामलों में पुलिस को रिंकू की तलाश थी. पिछले दिनों नौ जनवरी को शहर में हुई छूरेबाजी की घटना में भी रिंकू गुप्ता पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज है. एसपी ने बताया कि तथाकथित लक्ष्मी व टून्ना सिंह गिरोह के ईशारा पर रिंकू अापराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है. उसके विरुद्ध तीन मामले पहले से दर्ज है.
बरामद पिस्टल से हुई थी चकिया जदयू नेता के भतीजे आकाश की हत्या
रिंकू की गिरफ्तारी में बरामद नौ एमएम की रेगुलर पिस्टल से चकिया के शीतलपुर निवासी जदयू नेता पप्पू कुशवाहा के भतीजा आकाश की हत्या हुई थी. इसका खुलासा पूछताछ में गिरफ्तार रिंकू व लाल साहेब ने किया है. एसपी ने बताया कि बरामद पिस्टल की फॉरेंसिक जांच आकाश हत्या कांड से जुड़े साक्ष्य के लिए करायी जायेगी. बताते चले कि छह जनवरी 2017 को हथियारबंद अपराधियों ने पप्पू कुशवाहा के दरवाजे पर चढ़ कर उसके भतीजा आकाश को गोली मार हत्या कर दी. हत्या मामले में टून्ना सिंह, कुमुद सिंह व लाल साहेब सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement