11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम व एसपी को नगर परिषद ने भेजा नोटिस

मोतिहारी : शहरी क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों पर नप का करोड़ों रुपया होल्डिंग कर बकाया है. डिफॉल्टर हाउस होल्ड बड़े बकायेदारों की सूची में जिला के आलाकमान जिलाधिकारी रमन कुमार व पुलिस कप्तान उपेंद्र शर्मा सहित दर्जनों दफ्तर शामिल हैं, जिन्हें नोटिस भेज नप प्रशासन ने बकाया राशि जमा करने सहित स्वकर प्रपत्र भरने का […]

मोतिहारी : शहरी क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों पर नप का करोड़ों रुपया होल्डिंग कर बकाया है. डिफॉल्टर हाउस होल्ड बड़े बकायेदारों की सूची में जिला के आलाकमान जिलाधिकारी रमन कुमार व पुलिस कप्तान उपेंद्र शर्मा सहित दर्जनों दफ्तर शामिल हैं, जिन्हें नोटिस भेज नप प्रशासन ने बकाया राशि जमा करने सहित स्वकर प्रपत्र भरने का आग्रह किया है.

इनमें डीएम पर बारह लाख 21 हजार एक सौ 93 रुपया व एसपी पर पांच लाख 53 हजार नौ सौ 16 रुपया होल्डिंग कर की राशि बकाया है. इसके अलावा डीइओ उच्च विद्यालय पर 74 लाख 72 हजार व प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय पर 46 लाख 85 हजार, बीडीओ मोतिहारी पर 21 लाख , डीडीसी पर 66 लाख 25 हजार, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य मोतिहारी पर सात लाख 38 हजार, पथ प्रमंडल पर 45 हजार, श्री कृष्ण सिंह महिला कॉलेज पर एक लाख 17 हजार, एलएनडी कॉलेज पर 13 लाख 78 हजार,

मुंशी सिंह कॉलेज पर आठ लाख, डीएचओ पशुपालन पर 50 हजार,प्रबंधक बेतिया राज पर 16 लाख 72 हजार, प्रतिष्ठान अधीक्षक परिवहन पर एक लाख 59 हजार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एक लाख, डीएओ एक लाख, जिला कल्याण पदा. 12 लाख, इइ. लघु सिंचाई 95 हजार, इइ. भवन सात लाख, सदर अस्पताल अधीक्षक सात लाख 48 हजार व 26 लाख, सचिव आइएमए 23 हजार, सचिव रेडक्रॉस एक लाख 26 हजार, इइ. तिरहुत नहर 18 लाख, इइ. सिकरहना तटबंध 2 लाख, प्राचार्य आइटीआइ दस लाख, विद्युत इइ. मोती. 58 लाख, निबंधन कार्यालय पर 32 हजार बकाया है. वही 50 हजार से कम बकायेदारों में प्रबंधक विस्कोमान, परियोजना निदेशक आत्मा, वन प्रमंडल आदि शामिल है. नप कार्यपालक पदाधिकारी हरिवीर गौतम ने बताया कि उक्त सभी को बकाया होल्डिंग कर जमा के लिए नोटिस दी गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel