10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले प्यार, फिर धोखा, उसके बाद ले ली जान

रामगढ़वा : मोहब्बत में जिसके लिए अंतिमा ने अपना मायका और ससुराल छोड़ा था. आखिर में वहीं उसकी जान का सौदागर निकला. नौ जनवरी को रामगढ़वा थाने क्षेत्र के नवकठवा में तिलावे नदी के किनारे जिस लड़की अंतिमा का शव पुलिस को मिला था. मौत से पहले अपनी मोहब्बत का पूरा इम्तेहान दिया था. प्रारंभिक […]

रामगढ़वा : मोहब्बत में जिसके लिए अंतिमा ने अपना मायका और ससुराल छोड़ा था. आखिर में वहीं उसकी जान का सौदागर निकला. नौ जनवरी को रामगढ़वा थाने क्षेत्र के नवकठवा में तिलावे नदी के किनारे जिस लड़की अंतिमा का शव पुलिस को मिला था.

मौत से पहले अपनी मोहब्बत का पूरा इम्तेहान दिया था. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया है कि उसका प्रेमी शेख सैदुल्लाह उसे रामगढ़वा से कानपुर तक ले गया लेकिन आखिर में अपने रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी. पुलिस की माने तो अंतिमा का घर रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के भरतमही गांव में है तो ससुराल छौड़ादानो में है. शादी के कुछ ही दिन बाद अंतिमा रामगढ़वा थाना क्षेत्र के विलासपुर निवासी शेख सैदुल्लाह के साथ फरार हो गयी. लगभग एक महीने तक अपने आशिक सैदुल्लाह के साथ कानपुर रही और जब सैदुल्लाह के साथ विलासपुर पहुंची तो उसे सामाजिक प्रताड़ना मिलना शुरू हो गया.
पुलिस का कहना है कि गांव के लोगों ने जब सैदुल्लाह को उक्त लड़की को गांव से हटाने को कहा तो सैदुल्लाह ने लड़की की हत्या कर दी. हालांकि सूत्रों का कहना है कि सैदुल्लाह कानपुर से वापस अपने गांव आया और अंतिमा को अपने घर पर रखना शुरू कर दिया. कुछ दिन घर पर रखने के बाद घर के लोगों के दबाव में वह कानपुर चला गया. इस बीच अंतिमा को घर से निकाल दिया गया और वह तीन दिनों तक सुगौली में रही. पुन: वापस बेलासपुर सैदुल्लाह के घर पहुंच गयी. जानकारी के मुताबिक अंतिमा को कानपुर पहुंचाने की बात हुयी और रास्ते में ही उसे छोड़ दिया गया. अंतिमा फिर वापस बेलासपुर पहुंच गयी.
जिसके कुछ दिन बाद उसका शव बरामद हुआ. गिरफ्तार सैदुल्लाह ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसने अंतिमा की हत्या की है. उसने यह भी स्वीकार किया है वह सामाजिक दबाव में परेशान था. सैदुल्लाह पहले से शादीशुदा है. बावजूद वह अंतिमा से शादी के इरादा से उसे भगाया. उसका रिश्ता पहले से था लेकिन 13 दिसंबर को वह सत्याग्रह एक्सप्रेस से गोरखपुर पहुंचा और वहां से कानपुर के लिए रवाना हो गया. इधर, अंतिमा के परिजनो ने उसकी शादी छौड़ादानो कर दिया था
और मायके व ससुराल दोनों को ठुकराते हुये सैदुल्लाह के साथ चली गयी. हालांकि अंतिमा के घर छोड़ने के बाद न तो उसके मायके और ना ही ससुराल वाले ने किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज करायी है. रामगढ़वा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अंतिमा व सैदुल्लाह दोनों के मोबाइल नंबर का सीडीआर आज निकलने वाला है.
सीडीआर निकलने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि उन दोनों के बीच कब से रिश्ता है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि लड़की पक्ष के लोगों को सैदुल्लाह के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
मोहब्बत में अंतिमा ने छोड़ी थी मायके व ससुराल
मौत से पहले मोहब्बत का दिया था पूरा इम्तेहान
नौ जनवरी को तिलावे नदी में मिला था अंतिमा का शव
प्रेमी शेख सैदुल्लाह निकला हत्यारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें