मिली सफलता. पूछताछ में 16 मामलों में स्वीकारी संलिप्तता
Advertisement
पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर दीपू
मिली सफलता. पूछताछ में 16 मामलों में स्वीकारी संलिप्तता निशानदेही पर पुलिस व एसटीएफ की शिवहर व मुजफ्फरपुर में छापेमारी जारी मधुबन (मोतिहारी) : एचपी भूषण गैस एजेंसी के संचालक आमोद कुमार उर्फ पप्पू से एके-47 खरीदने के रंगदारी मांगने में शामिल बंजरिया के दीपू सिंह ने पुलिस के समक्ष कई खुलासा किया है. उसके […]
निशानदेही पर पुलिस व एसटीएफ की शिवहर व मुजफ्फरपुर में छापेमारी जारी
मधुबन (मोतिहारी) : एचपी भूषण गैस एजेंसी के संचालक आमोद कुमार उर्फ पप्पू से एके-47 खरीदने के रंगदारी मांगने में शामिल बंजरिया के दीपू सिंह ने पुलिस के समक्ष कई खुलासा किया है. उसके निशानदेही पर पुलिस की टीम पूर्वी चंपारण, शिवहर व मुजफ्फरपुर में संभावित ठिकानों पर एसटीएफ व पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. मधुबन थाने में दीपू की गिरफ्तारी के बाद पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचना पर मधुबन से ही दीपू की गिरफ्तारी एसटीएफ के सहयोग से की गयी है.
उन्होंने कहा कि दीपू मधुबन में छह, पकड़ीदयाल में तीन, फेनहारा में चार, चकिया में तीन व ढाका के एक मामले में संलिप्तता स्वीकारी है. जो अपराध की योजना बनाते बंजरिया से 28 मार्च 2014 को जेल गया था.
इन मामलों में थी तलाश : पुलिस दीपू को गैस एजेंसी के संचालक से आजाद हिंद फौज के नाम से रंगदारी को लेकर दर्ज 71/17, मधुबन थाना कांड संख्या 237/17 समेत फेनहारा से बाइक लूट, मनकरवा के तत्कालीन मुखिया हरिनंदन सहनी से पांच लाख की रंगदारी, सड़क निर्माण एजेंसी ऋषि कंस्ट्रक्शन से पांच की रंगदारी को लेकर फेनहारा में दर्ज कांड संख्या 61/15,65/15,70/15 समेत पकड़ीदयाल में तालिमपुर के सत्यम कुमार पांडेय की हत्या को लेकर दर्ज कांड संख्या 110/15 व रंगदारी को लेकर पकड़ीदयाल में दर्ज 186/15 में पुलिस ने संलिप्तता उजागर की है.
भेजा गया था एक लाख का प्रस्ताव नहीं मिली थी स्वीकृति : डीएसपी ने बताया कि दीपू व सन्नी सिंह पर पकड़ीदयाल के तत्कालीन एएसपी ने एक लाख के इनाम का प्रस्ताव भेजा गया गया था. जिसे स्वीकृति नहीं मिली. सन्नी सिंह पर पुलिस कप्तान के प्रस्ताव के बाद 50 हजार का इनाम मुख्यालय से स्वीकृति मिली है. छापेमारी में थानाध्यक्ष संदेश कुमार, दारोगा एजाज आलम व एसटीएफ के अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement