23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र से हटेंगे सुअर, नप ने मांगा शपथ पत्र

मोतिहारी : शहर में गंदगी फैलानेवाले लावारिस सुअर पालकों पर नप प्रशासन ने नकेल कसने की कवायद तेज कर दी है. चिह्नित नप सफाई कर्मियों को प्रशासन ने शपथ पत्र देने का निर्देश दिया है. इसमें दो माह के भीतर नगर परिषद क्षेत्र से सुअर हटाने व सुअर को बेड़ा (निवास स्थल) में स्वच्छता के […]

मोतिहारी : शहर में गंदगी फैलानेवाले लावारिस सुअर पालकों पर नप प्रशासन ने नकेल कसने की कवायद तेज कर दी है. चिह्नित नप सफाई कर्मियों को प्रशासन ने शपथ पत्र देने का निर्देश दिया है.

इसमें दो माह के भीतर नगर परिषद क्षेत्र से सुअर हटाने व सुअर को बेड़ा (निवास स्थल) में स्वच्छता के साथ रखने का शपथ से संबंधित पत्र कार्यालय को देंगे. वही सुअर पालक नप कर्मी यह लिखित देंगे कि शपथ पत्र के शर्त का अनुपालन नहीं किये जाने पर नप प्रशासन उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर सकता है. जिससे संबंधित शपथ पत्र चिह्नित सुअर पालक नप कर्मियों को एक सप्ताह के भीतर देने का निर्देश दिया गया है. बताते चले कि इसके पूर्व की कार्रवाई में कार्रवाई में चिह्नित 20 सुअर पालक कर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगायी गयी थी. जिन्हें पिछले दो माह से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है.
नप प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद भी सुअर पालक कर्मियों ने नहीं तो सुअर को बेड़ा में ही रखा और नहीं नप क्षेत्र से बाहर हटाया. हालांकि नप कर्मियों के अलावा और भी लोगों द्वारा शहरी क्षेत्र में सुअर पालन की जा रही है. जिन्हें चिह्नित किया जा रहा है. नप प्रशासन ने पहले फेज की कार्रवाई में नप कर्मियों पर दबाव बनाने की कवायद में जुटी है. आगे की कार्रवाई में शेष चिह्नित सुअर पालक को नोटिस देते हुए उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई होगी. बताते चले कि शहर के विभिन्न इलाका के करीब दर्जनों लोगों के द्वारा सुअर का पालन किया जा रहा है. ऐसे में सुअर द्वारा फैलायी जा रही गंदगी से संक्रमण जैसी बीमारियों का खतरा मंडराने लगी है.
पिछले दो माह से चिह्नित कर्मियों का वेतन भुगतान पर है रोक
एक सप्ताह के भीतर सभी को शपथ पत्र देने का निर्देश
शपथ पत्र नहीं देने व अनुपालन में कोताही पर होगी कार्रवाई
चिह्नित सुअर पालक नप कर्मियों का वेतन पर रोक लगाते हुए संबंधित कर्मियों से शपथ पत्र मांगा गया है. नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी.
हरिवीर गौतम, इओ, नप मोतिहारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें