पटना से पहुंचे कंपनी के अधिकारी, जांच में जुटे
Advertisement
कुरियर कंपनी के कार्यालय का ताला तोड़ “10 लाख की चोरी
पटना से पहुंचे कंपनी के अधिकारी, जांच में जुटे सीसीटीवी का हार्डडिस्क भी निकाल ले गये चोर मोतिहारी : शहर के राजा बाजार स्थित डिलिवरी कुरियर कंपनी के कार्यालय का ताला तोड़ चोरों ने करीब दस लाख रुपये चुरा लिया. घटना रविवार रात की है. सोमवार की सुबह मैनेजर मुनीलाल यादव कार्यालय पहुंचे तो मेन […]
सीसीटीवी का हार्डडिस्क भी निकाल ले गये चोर
मोतिहारी : शहर के राजा बाजार स्थित डिलिवरी कुरियर कंपनी के कार्यालय का ताला तोड़ चोरों ने करीब दस लाख रुपये चुरा लिया. घटना रविवार रात की है. सोमवार की सुबह मैनेजर मुनीलाल यादव कार्यालय पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा व अंदर रखा लॉकर खुला था. लॉकर में रखा करीब दस लाख रुपये गायब था.
उन्होंने घटना की सूचना तत्काल नगर पुलिस को दी. नाका चार के प्रभारी धीरज कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. मैनेजर मुनीलाल ने बताया कि कार्यालय के लॉकर में 12, 13 व 14 जनवरी के कलेक्शन कर करीब दस लाख रुपये था. शाम में कार्यालय बंद कर सभी कर्मी चले गये. सुबह सूचना मिली कि गेट का ताला टूटा है. चोरों ने कैश चोरी के साथ सीसीटीवी का हार्डडिस्क निकाल लिया है. घटना की सूचना पर कुरियर कंपनी के पटना कार्यालय से सिक्यूरिटी ऑफिसर राकेश
कुमार व अमरेश कुमार ने मोतिहारी पहुंच जांच-पड़ताल की. इधर पुलिस को कंपनी में तैनात कर्मियों पर संदेह है.
दारोगा धीरज कुमार ने बताया कि लॉकर गोदरेज कंपनी का है, जो नंबरी सिस्टम से खुलता है और लॉक होता है. लॉकर तोड़ कर कैश की चोरी नहीं हुई है,
बल्कि उसे खोला गया है. लॉकर वहीं खोल सकता है, जिसको लॉक सिस्टम नंबर की जानकारी होगी. उन्होंने कहा कि तमाम बिंदुओं पर तहकीकात की जा रही है. बहुत जल्द घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
लैपटॉप की चोरी
मोतिहारी : शहर के बलुआ चौक स्थित एक ट्रेनिंग सेंटर से चोरों ने लैपटॉप चुरा लिया. घटना को लेकर राजा बाजार निवासी अमन कुमार गौतम ने नगर थाना में आवेदन दिया है.उसने पुलिस को बताया है लैपटॉप लेकर क्लास करने ट्रेनिंग सेंटर गया था.कुछ देर के लिए क्लास से बाहर निकला. वापस लौटा तो लैपटॉप गायब था. नगर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement