11 एकड़ 79 डिसमिल है कॉलेज
Advertisement
ट्रेनिंग कॉलेज की जमीन पर बदमाशों का कब्जा
11 एकड़ 79 डिसमिल है कॉलेज के पास जमीन संग्रामपुर (मोतिहारी) : प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी मधुबनी पंचायत अंतर्गत दरियापुर में स्थित प्रखंड शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय की जमीन पर बदमाशों द्वारा फूस की झोपड़ी बना व खेती कर कब्जा कर लिया गया है. मामले को ले शिकायत उक्त संस्थान के पूर्व प्राचार्य सहित वर्तमान प्राचार्य […]
के पास जमीन
संग्रामपुर (मोतिहारी) : प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी मधुबनी पंचायत अंतर्गत दरियापुर में स्थित प्रखंड शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय की जमीन पर बदमाशों द्वारा फूस की झोपड़ी बना व खेती कर कब्जा कर लिया गया है. मामले को ले शिकायत उक्त संस्थान के पूर्व प्राचार्य सहित वर्तमान प्राचार्य नवल किशोर सिंह ने सीओ, अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज व डीएम मोतिहारी तक कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि उक्त संस्थान की स्थापना 1956 में हुई थी. उस समय चार एकड़ जमीन स्थानीय लोगो के द्वारा दान में दी गयी थी. संस्थान बना प्रशिक्षण शुरू हुआ. बाद में भवन निर्माण हेतु सात एकड़ 79 डिसमिल जमीन भू-अर्जन विभाग द्वारा अर्जित की गयी, जिसका खाता 737 व खेसरा 9065 है.
इधर तीन वर्ष पूर्व से ही अरमान खां द्वारा लगभग एक एकड़ जमीन में झोपड़ी व खेती कर कब्जा कर लिया गया है, जिसकी शिकायत संग्रामपुर सीओ को 26 मार्च 2016 व 14 नवंबर 2017 को की गयी. वही एसडीएम अरेराज को 31 अगस्त 2016 व जिला पदाधिकारी को सात दिसंबर 17 को देकर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. बीडीओ सह प्रभारी सीओ सुनील कुमार ने बताया कि जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को दिया गया है.
जांच के बाद त्वरित कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement