नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
मोतिहारी में जदयू नेता के घर फायरिंग खोखा बरामद
नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम दो लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी मोतिहारी : शहर के बेलबनवा मोहल्ले में अपने कैंपस में अलाव ताप रहे तुफैल अहमद खा के घर पर अपराधियों ने फायरिंग की. घटना मंगलवार देर रात की है. घटना को लेकर दो लोगों को नामजद किया गया है. सूचना पर पहुंची […]
दो लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
मोतिहारी : शहर के बेलबनवा मोहल्ले में अपने कैंपस में अलाव ताप रहे तुफैल अहमद खा के घर पर अपराधियों ने फायरिंग की. घटना मंगलवार देर रात की है. घटना को लेकर दो लोगों को नामजद किया गया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस का खोखा बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार श्री खां अपने पुत्र इरफान खान उर्फ शम्शी खान (प्रदेश महासचिव छात्र जदयू) व इमरान के साथ कैंपस में बैठकर अलाव ताप रहे थे. इसी बीच पश्चिम की तरफ से दो बाइक पर चार व्यक्ति आये. घर के सामने गोली चला कर पूरब की ओर भाग निकले.
सभी शराब के नशे में थे और गाली-गलौज कर रहे थे. चार में दो की पहचान की गयी है, जिसमें श्रीकृष्ण नगर का अनंत कुमार सिंह और सदर अस्पताल परिसर का शम्स खान है. दोनों अपराधी प्रवृति के हैं. घटना को ले पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement