मोतिहारी : पीपरा सेंट्रल बैंक के मैनेजर शिखा कुमारी अपहरणकांड में पुलिस ने छह संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की. बैंक मैनेजर को हिरासत में लिए गये संदिग्धों की तस्वीर दिखायी गयी, जिसे मैनेजर शिखा नहीं पहचान पायी. पुलिस ने सभी को पीआर बॉड पर छोड़ दिया. पुलिसिया छानबीन में यह बात सामने आयी है कि कुछ महीना पहले एक युवक अपने पिता के साथ बैंक में आया था. किसी बात को लेकर मैनेजर शिखा से उसकी बकझक हो गयी थी.
पुलिस इस घटना को उक्त युवक से भी जोड़ कर देख रही है. पुलिस का कहना है कि मैनेजर शिखा बेतिया के बैरिया सेंट्रल बैंक में पदस्थापित थी, उस समय भी एक महिला से उनका विवाद हुआ था. उनके खिलाफ प्राथमिकी के साथ-साथ तबादले को लेकर धरना-प्रदर्शन तक हुआ, जिसके बाद उनका तबादला मोतिहारी किया गया. चकिया डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद ने बताया कि तीन-चार बिंदुओं पर छानबीन चल रही है. शक के आधार पर आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, लेकिन घटना में उनकी संलिप्तता का कोई साक्ष्य नहीं मिला, जिसके बाद उन्हे पीआर बॉड पर छोड़ दिया गया.
बताते चलें कि बुधवार की सुबह मोतिहारी से पीपरा ड्यूटी पर जाने के दौरान पीपरा ओवरब्रीज के पास स्कारपियो सवार बदमाशों ने बैंक मैनेजर शिखा का अपहरण कर लिया.करीब एक घंटे तक गाड़ी में बैठा बदमाशों ने उन्हें इधर-उधर घुमाया और दस लाख की फिरौती भी उनके मांगी. उसके बाद पीपराकोठी ओवरब्रीज के पास बदमाशों ने उन्हें मुक्त कर दिया था.