19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के घर पर किया हमला आरोपित गिरफ्तार

मोतिहारी : मुफस्सिल पुलिस ने रामगढ़वा पंचायत की मुखिया रेणु देवी के घर पर धावा बोल दिया. साथ ही उसके पति के साथ मारपीट की गयी. हालाांकि, आरोपित सुरहा के विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके विरुद्ध मुखिया पति शैलेंद्र कुशवाहा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार […]

मोतिहारी : मुफस्सिल पुलिस ने रामगढ़वा पंचायत की मुखिया रेणु देवी के घर पर धावा बोल दिया. साथ ही उसके पति के साथ मारपीट की गयी. हालाांकि, आरोपित सुरहा के विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके विरुद्ध मुखिया पति शैलेंद्र कुशवाहा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में मुखिया पति ने आरोप लगाया है कि विवेक उसने दरवाजे पर पहुंच गाली-गलौज की, उसके बाद दरवाजा तोड़ घर के अंदर घुस मारपीट की. घटना के बाद गांव में पंचायती कर मामले को सुलझाने का प्रयास हुआ, लेकिन मुखिया पति मानने को तैयार नहीं हुए. उनके द्वारा विवेक के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

शराब बरामद
मोतिहारी. मुफस्सिल पुलिस ने लालबेगिया घाट के पास से चार बोतल विदेशी शराब बरामद की है. इस दौरान कारोबारी भागने में सफल रहा. पुलिस ने कारोबारी की पहचान गोलू कुमार के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डायन का आरोप लगा मां-बेटे को पीट कर किया घायल : मोतिहारी. तुरकौलिया थाने के बेलवा तिवारी टोला में महिला को डायन का आरोप लगा पीटा गया. बचाने गये उसके पुत्र के साथ भी मारपीट की गयी. घायल मां-बेटे का इलाज सदर में चल रहा है. पीड़िता ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. बताया कि दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान वाजुल मियां, सुलेमान मियां, नेशा खातून, इम्तेयाज मियां, जरीना खातनू, जाहिदा खातून सहित अन्य लोग बीमार बच्चे को लेकर दरवाजे पर पहुंचे. डायन का आरोप लगा उसे ठीक करने को कहा. विरोध पर मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि कार्रवाई के लिए तुरकौलिया थाना भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें