मोतिहारी : जिले के सभी एमडीएम बीआरसी की बैठक गुरुवार को डीपीओ कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता डीपीओ जयचंद्र श्रीवास्तव ने की. इस दौरान उन्होंने प्रखंड साधनसेवियों को विद्यालयों को उपलब्ध करायी गयी राशि की उपयोगिता के साथ एलपीजी गैस कनेक्शन को दो हजार विद्यालयों को दी गयी राशि की उपयोगिता कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
साथ ही बताया कि बच्चों को अंडा खिलाने के लिए दूसरी किस्त विद्यालयों को भेजी जा चुकी है. इस मद में विद्यालयों को दो करोड़ 57 लाख रुपये भेजे गये हैं. उन्होंने बीआरजी को ऐसे रसोइयों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, जिनके पास अब तक शौचालय नहीं है. बैठक में सभी प्रखंड साधनसेवी के साथ डीपीओ कार्यालय के जितेंद्र कुमार, राजन कुमार आदि मौजूद थे.