Advertisement
मानव रहित फाटकों पर गेट मित्र की तैनाती
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड का मामला होमगार्ड जवानों का हुआ चयन मोतिहारी : मानव रहित रेल फाटक अब गेट मित्र की निगरानी में होगी. संरक्षा के ख्याल से मानव रहित फाटकों पर गेट मित्र तैनात रहेंगे. समस्तीपुर मंडल के अधिक ट्रैफिक लोड वाले करीब एक दर्जन मानव रहित फाटक पर गेट मित्र की तैनाती की गयी है. […]
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड का मामला
होमगार्ड जवानों
का हुआ चयन
मोतिहारी : मानव रहित रेल फाटक अब गेट मित्र की निगरानी में होगी. संरक्षा के ख्याल से मानव रहित फाटकों पर गेट मित्र तैनात रहेंगे. समस्तीपुर मंडल के अधिक ट्रैफिक लोड वाले करीब एक दर्जन मानव रहित फाटक पर गेट मित्र की तैनाती की गयी है. इनमें मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर सात मानव रहित फाटक शामिल है.
मंडल स्तर से उक्त सभी रेल फाटक पर गेट मित्र की तैनाती की गयी है. जिसकी सूचना बापूधाम मोतिहारी सहायक मंडल अभियंता कार्यालय को प्राप्त है. संबंधित फाटक के लिए गेट मित्र की नियुक्ति करते हुए मंडल प्रशासन ने एक सप्ताह के भीतर सेवा देने का निर्देश दिया है. मानव रहित फाटकों पर तैनात गेट मित्र की ड्यूटी राहगीर को सावधान करना होगा.
फाटक पर ड्यूटी में तैनात गेट मित्र लोगों को ट्रेन आने की सूचना देते हुए अलर्ट करेंगे. इससे मानव रहित रेल फाटकों पर होने वाली दुर्घटना से बचाव हो सकेगा. जानकारी के मुताबिक मंडल स्तर से सभी मानव रहित फाटक पर गेट मित्र की तैनाती होगी. फिलहाल प्रथम चरण में अधिक ट्रैफिक लोड वाले फाटकों पर गेट मित्र की तैनाती की हुई है. अगले चरण में शेष फाटक पर भी गेट मित्र की तैनाती होगी.
गेट मित्र के लिए होम गार्ड का चयन
मानव रहित रेल फाटक पर गेट मित्र की ड्यूटी के लिए होम गार्ड जवानों का चयन किया गया है.
रेलवे बोर्ड के आदेश पर महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे व गृह रक्षावाहिनी बिहार के बीच एकरारनामा हुई है. जिस पर गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को चयन करते हुए उन्हें गेट मित्र के कार्य के लिए प्रशिक्षित किया गया है. वैसे प्रशिक्षित गेट मित्र को फाटक पर तैनाती की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement