बदलेगी सूरत. एरिया विस्तार के लिए तोड़ा जा रहा यूनियन कार्यालय
Advertisement
5.5 हजार स्क्वायर मी. सर्कुलेटिंग एरिया में होगा बापूधाम स्टेशन
बदलेगी सूरत. एरिया विस्तार के लिए तोड़ा जा रहा यूनियन कार्यालय जर्जर आवासीय क्वार्टर तोड़ने को मिली स्वीकृति, बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन की सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार होगा. स्टेशन के बाहरी परिसर में अवस्थित कर्मचारी यूनियन कार्यालय भवन व चिह्नित चार क्वार्टर तोड़ी जायेगी. कर्मचारी यूनियन कार्यालय को दूसरी जगह […]
जर्जर आवासीय क्वार्टर तोड़ने को मिली स्वीकृति, बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं
मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन की सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार होगा. स्टेशन के बाहरी परिसर में अवस्थित कर्मचारी यूनियन कार्यालय भवन व चिह्नित चार क्वार्टर तोड़ी जायेगी. कर्मचारी यूनियन कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा. जबकि जर्जर क्वार्टर को तोड़ स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार होगा.
कार्ययोजना के मुताबिक स्टेशन के बाहरी परिसर के विस्तार के साथ भविष्य में एक अन्य प्रवेश द्वार बनाये जाने की योजना है. जिसकी स्वीकृति को लेकर प्रस्ताव मंडल कार्यालय को भेजी गयी है. इधर डीआरएम निरीक्षण में मिली मंजूरी के बाद रेलवे इंजीनियरिंग सेल ने यूनियन कार्यालय भवन को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है. वही कार्यालय भवन खाली कराये जाने के बाद क्वार्टर तोड़ने का कार्य होगा. फिलहाल यूनियन कार्यालय आरपीएफ की पुराने बैरेक में शिफ्ट होगी. यूनियन कार्यालय के लिए इंजीनियरिंग विभाग ने आरपीएफ की खाली पड़ी पुराने बैरेक को उपलब्ध कराया है. वही आरपीएफ थाना के पीछे अवस्थित जर्जर क्वार्टर तोड़ी जायेगी. थाना के पिछले भाग के सामने तक क्वार्टर तोड़ जगह को समतल बनाते हुए सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ायी जायेगी.
छह सौ मीटर स्क्वायर क्षेत्रफल का होगा विस्तार
रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर का एरिया करीब पांच हजार मीटर स्क्वायर है. कर्मचारी यूनियन कार्यालय व क्वार्टर के हटाये जाने के बाद सर्कुलेटिंग एरिया में करीब छह सौ मीटर स्क्वायर क्षेत्रफल बढ़ जायेगी. जिसके बाद सर्कुलेटिंग एरिया का कूल एरिया पांच हजार छह सौ मीटर स्क्वायर हो जायेगा.
वाहन पार्किंग के लिए जगह होगी निर्धारित : सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार के बाद वाहन पार्किंग को व्यवस्थित किया जायेगा. कार्ययोजना के मुताबिक वाहन पार्किंग के लिए एक तरफ शिफ्ट की जायेगी. जहां दो पहिया वाहन के साथ चार पहिया वाहन पार्किंग के लिए जगह निर्धारित होगी.
बढ़ायी जायेंगी यात्री सुविधाएं
स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार के साथ यात्री सुविधाएं भी बढ़ेगी. बाहरी परिसर में यात्री मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने के लिए यूरिनल व नल के जल की व्यवस्था होगी. जिसके निर्माण में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है.
बापू के नाम पर बनेगा स्वागत प्रवेश द्वार : स्टेशन के प्रवेश प्रमुख तीन द्वार पर महात्मा गांधी के नाम से स्वागत द्वार का निर्माण होगा. प्लेटफॉर्म संख्या एक की तरफ दो गेट व दूसरे प्लेटफॉर्म की ओर एक प्रवेश गेट का निर्माण होगा. जिसकी खाका तैयार कर ली गयी है. स्थानीय सांसद सह केंद्रीय कृषि मंत्री ने निजी निधि से गेट निर्माण के लिए राशि रेलवे को उपलब्ध कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement