Advertisement
12 घंटे विलंब से पहुंची जननायक एक्सप्रेस
मोतिहारी. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड से गुजरने वाली लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें देरी से चल रही है. सप्तक्रांति, अमरनाथ व अवध एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की कई ट्रेनें रविवार को भी घंटों विलंब से बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पहुंची. जानकारी के मुताबिक 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस 13 घंटा,15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 12 घंटा,19040 अवध एक्सप्रेस छह घंटा,12558 […]
मोतिहारी. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड से गुजरने वाली लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें देरी से चल रही है. सप्तक्रांति, अमरनाथ व अवध एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की कई ट्रेनें रविवार को भी घंटों विलंब से बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पहुंची. जानकारी के मुताबिक 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस 13 घंटा,15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 12 घंटा,19040 अवध एक्सप्रेस छह घंटा,12558 आनंद बिहार-दिल्ली सप्तक्रांति एक्सप्रेस पांच घंटा, 13021 अप मिथिला डेढ़ घंटा व 13022 डाउन रक्सौल-हावड़ा मिथिला दो घंटा विलंब से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंची. ट्रेनों के अक्सर विलंब चलने का वजह इंटर लॉकिंग व स्लीपर बदलने के कार्य बतायी जाती है. जबकि लोकल व सवारी ट्रेन मालगाड़ी की रेलखंड पर दबाव के कारण देरी हो रही है.
सात अवैध वेंडर पकड़ाये
मोतिहारी. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों में सीआइबी हाजीपुर टीम की छापेमारी अभियान से रविवार को हरकंप मच गयी. सीआइबी टीम ने रेलखंड के 15215 एक्सप्रेस में छापेमारी कर सात अवैध वेंडर को पकड़ा.
कार्रवाई में मेहसी के सुनील कुमार, मो. एजाज, नैमुद्दीन, मो. आशिक, मो. नाजीर व सिकारपुर का सजन कुमार, चकिया का नंदू राय पकड़ा गया. सीआइबी टीम ने पकड़े गये उक्त सभी अवैध वेंडर को बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ को सौंप दिया. छापेमारी में मोतिहारी आरपीएफ टीम भी सहयोग कर रही थी. आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप वर्णवाल ने बताया कि पकड़े गये वेंडर को न्यायिक हिरासत में बेतिया रेल न्यायालय भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement