7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबतक 25 लोगों से पूछताछ, तीन हिरासत में, बाइक बरामद

मोतिहारी : पुलिस को कांग्रेस नेता के पुत्र छोटू जायसवाल हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए अनुसंधान का सही रास्ता नहीं मिल रहा. मृतक के पिता कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मुनमुन जायसवाल द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. उन्होंने हत्या के पीछे राजनीतिक व आपराधिक षड्यंत्र का आरोप लगाया […]

मोतिहारी : पुलिस को कांग्रेस नेता के पुत्र छोटू जायसवाल हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए अनुसंधान का सही रास्ता नहीं मिल रहा. मृतक के पिता कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मुनमुन जायसवाल द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. उन्होंने हत्या के पीछे राजनीतिक व आपराधिक षड्यंत्र का आरोप लगाया है,

लेकिन किसी व्यक्ति विशेष को आरोपित नहीं किया है. यहीं कारण है कि पुलिस पहले से ज्यादा परेशान नजर आ रही है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर छोटू का राजनीतिक कद बढ़ने से किसको ह्रास्य हो रहा था. इससे इतर पुलिस छोटू के कारोबार से जुड़े लोगों को भी शक की निगाह से देख रही है. उसका जमीन खरीद-बिक्री से लेकर सूद-ब्याज का कारोबार था. पुलिस को शक है कि कहीं जमीन कारोबार या पैसे की लेन-देन में तो हत्या नहीं हुई.

एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने सोमवार को मुफस्सिल थाने में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अबतक के अनुसंधान की समीक्षा की. कई बिंदुओं पर पदाधिकारियों को छानबीन का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि पुलिस अबतक 20-25 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. उनसे हत्या का सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया. हालांकि, सोमवार को भी तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं एक आपाची बाइक भी रिकवर की गयी. हिरासत में लिये गये लोगों से गहन पूछताछ चल रही है. बैठक में सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत, नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद के अलावे अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

छोटू के आधा दर्जन करीबी संदेह के घेरे में : छोटू जायसवाल के आधा दर्जन करीबी लोग संदेह के घेरे में है. पुलिस उनलोगों से कभी भी पूछताछ कर सकती है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, छोटू के एक खास दोस्त पर सबसे ज्यादा संदेह है. पुलिस को पता चला है कि उस खास लोग ने छोटू से बतौर कर्ज मोटी रकम लिया है. उसके साथ हमेशा साये की तरह रहता था, लेकिन घटना के समय उसके साथ नहीं था. संदेह है कि पैसा हड़पने व बढ़ते कद को देखते हुए उसने हत्या करावाई होगी. हालांकि, यह जांच का मामला है, जांच के बाद ही हकीकत सामने आयेगा.
पुलिस को हत्याकांड में अबतक नहीं मिला सुराग
अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी से पुलिस की बढ़ी परेशानी
पुलिस को अब छोटू के खास दोस्त पर है पैनी नजर
सीसीटीवी फुटेज में दिखे हत्यारे, लेकिन पहचान नहीं
घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों के हाथ में पिस्टल लिये फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, लेकिन दोनों अपराधियों की अबतक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि दोनों अपराधी कंट्रैक्ट कीलर है, जो संभवत: बाहर के रहने वाले है. उनको छोटू की हत्या के लिए हायर किया गया है. पुलिस का कहना है कि हत्या की प्लानिंग कुछ महीनों से चल रही होगी. अपराधियों को इलाके से निकलने का सारा रास्ता दिखाया गया होगा. तभी घटना को अंजाम देकर संक्रीण गली से होकर दोनों अपराधी भागे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें