मोतिहारी : रोज पीने से हौसला बुलंद था. तभी तो एक कक्ष में डीएम संचिका का अवलोकन कर रहे थे तो दूसरे कक्ष में अंचल कर्मचारी व पदचार के साथ चौकीदार शराब का बोतल व शीशे के ग्लास से जाम लड़ा रहे थे.
Advertisement
शराबी अंचलकर्मी गया जेल, चौकीदार की खोज
मोतिहारी : रोज पीने से हौसला बुलंद था. तभी तो एक कक्ष में डीएम संचिका का अवलोकन कर रहे थे तो दूसरे कक्ष में अंचल कर्मचारी व पदचार के साथ चौकीदार शराब का बोतल व शीशे के ग्लास से जाम लड़ा रहे थे. सूत्रों के अनुसार कुड़िया मेला अंचल कार्यालय के पास जब से लगा […]
सूत्रों के अनुसार कुड़िया मेला अंचल कार्यालय के पास जब से लगा है तब से इन कर्मियों की रोज दारू पीने की आदत सी बन गयी थी. शाम पांच बजे के बाद प्रतिदिन दारू पीना और घर जाना इनके लिए आफत हो गया. रोज दारू पीने के कारण इनके हौसले बुलंद थे, लेकिन इन्हें पता नहीं कि बगल के कमरें में डीएम रमन कुमार संचिका जांच कर रहे हैं और उनके अंगरक्षक बरामदे पर भ्रमणशील है. इसी क्रम में हारुन रसीद, भोला राम पकड़ा गया, जहां चौकीदार विनोद यादव भाग निकला.
कहते हैं कि मोतिहारी अंचल में पदस्थापन, स्थानांतरण और प्रतिनियुक्ति के लिए बोली लगती है, इसकी जांच वर्षों से जमे राजस्व कर्मचारी व डेढ़ वर्ष के अंदर मोतिहारी से रामगढ़वा, तुरकौलिया के बाद फिर मोतहारी अंचल में राजस्व कर्मी के रूप में योगदान दे मनचाहा स्थान पाने मामले की जांच हो तो सच्चाई सामने आ जायेगी.
निजी जमीन में रास्ता देना और सरकारी जमीन का दाखिल -खारिज भी मोतिहारी अंचल में सुर्खियों में रहता है. उत्पाद अधीक्षक केके झा ने बताया कि चौकीदार के संदर्भ में अंचल अधिकारी अग्रतर कार्रवाई कर सकते हैं. गिरफ्तार दोनों को जेल भेज दिया गया है. अन्य कार्यालयों पर भी उत्पाद विभाग सादे वर्दी में अपना टीम भेज कर निरीक्षण करा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement