मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आज सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक नेपाली व्यक्ति से करीब 12 किलोग्राम चरस बरामद की. एसएसबी कमांडेंट सोनम छेरिंग ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बल की एक टीम ने नेपाल के भरतपुर जिले के नारायण घाट निवासी संतोष मागर नामक एक व्यक्ति को रक्सौल क्षेत्र में पकड़ा. उससे प्रतिबंधित चरस के 24 पैकेट बरामद किये. हर पैकेट का वजन करीब आधा किलोग्राम था.
एसएसबी कमांडेंट ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि मागर नशीली दवाई के प्रभाव में था और प्राथमिक पूछताछ करने के बाद उसे रक्सौल पुलिस को सौंप दिया गया. प्राथमिक पूछताछ में उससे खास जानकारी नहीं मिली. उन्होंने बताया कि बरामद चरस का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2.40 करोड़ रुपये आंका गया है.