27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान आधुनिक तरीके से करें खेती

किसानों को दी गयी आधुनिक खेती की जानकारी कृषि समन्वयकों को काला बिल्ला लगा किया विरोध कल्याणपुर : प्रखंड मुख्यालय किसान भवन में बुधवार को रबी महा अभियान महोत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रमुख कुसमी देवी व उपप्रमुख धीरेंद्र सिंह, प्रभारी बीएओ सुधीर कुमार मांझी द्वारा किया गया. महोत्सव में उपप्रमुख श्री सिंह ने […]

किसानों को दी गयी आधुनिक खेती की जानकारी
कृषि समन्वयकों को काला बिल्ला लगा किया विरोध
कल्याणपुर : प्रखंड मुख्यालय किसान भवन में बुधवार को रबी महा अभियान महोत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रमुख कुसमी देवी व उपप्रमुख धीरेंद्र सिंह, प्रभारी बीएओ सुधीर कुमार मांझी द्वारा किया गया.
महोत्सव में उपप्रमुख श्री सिंह ने किसानों से आधुनिक तकनीक से रबी खेती करने की सलाह दी. जिला से आये कृषि वैज्ञानिक राघवेंद्र कुमार ने किसानों को बताया कि अच्छी उत्पादन के लिए अच्छी बीजों का होना आवश्यक है साथ ही किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने का सुझाव दिया.
अपनी मांगों को लेकर कृषि समन्वयकों व किसान सलाहकार ने काला पट्टी बांध विरोध जताया. मौके पर बीटीएम पंकज पांडेय, रण विजय सिंह, धनंजय सिंह, अभिषेक सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मुक्तिनारायण सिंह, अविनाश कुमार सुमन, रंजन कुमार, विशुदयाल सिंह, उमेश सिंह, मुकेश सिंह, प्रभु सिंह सहित कई किसान मौजूद थे.
किसान सलाहकारों ने किया बहिष्कार : बंजरिया. प्रखंड के इ. किसान भवन के मुख्य गेट पर बैठ कर प्रखंडस्तरीय रबी महोत्सव का बहिष्कार किसान सलाहकार के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया.
श्री सिंह ने कहा कि परियोजना निदेशक आत्मा पूर्वी चंपारण के द्वारा किसान सलाहकार के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है. पिछले दिन 11 अक्तूबर को जिलास्तरीय रबी कार्यशाला नगर भवन में आयोजित किया गया था, जिसमें किसान सलाहकार को जिला स्तरीय प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आमंत्रण नहीं दिया गया, जबकि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी किसान सलाहकार मौजूद थे.
कहा कि कृषि मंत्री हमें गैर तकनीकी कर्मचारी एवं अंशकालिक कर्मी मानते हैं, जबकि विगत सात वर्षों से लगातार हम लोग कार्य कर रहे हैं. अगर इस तरह का व्यवहार होता रहा तो आगे भी सरकार के कृषि से जुड़े सभी योजनाओं का बहिष्कार करेंगे. मौके पर मो. रैशुल आजम, अविनाश कुमार, रंजन कुमार, शशिकांत, विधा निवास, राजन ठाकुर, रितेश कुमार, अभय तिवारी इत्यादि मौजूद थे.
हंगामेेे के बीच संपन्न हुआ रबी महोत्सव : पीपराकोठी. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को रबी महा अभियान सह महोत्सव एवं प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किसानों के शोर शराबे के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख किरण कुमारी ने किया. जबकि मंच संचालन बीएओ कृष्ण मुरारी सिन्हा ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ ललित कुमार झा ने कहा कि सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को ठिक करने के लिए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम संचालित कर रही है.
उन्होंने कहा कि जरूरत है कि किसानों को नई तकनीक के साथ खेती करने की विधि बताई जाय ताकि किसान किसान अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सके. वही प्रगतिशील किसान दुर्गा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जिरोटिलेज व मिश्रित खेती को किसान अपनाये तो निश्चित तौर पर किसानों की माली हालत में सुधार होगा. इसके लिए कृषि विभाग को ऐसे विधि से खेती करने के तरीके को बताने की जरूरत है. वही मुखिया रवींद्र सहनी ने कहा कि यहां के किसान कभी ओलावृष्टि तो कभी बाढ़ के चपेट में आने के कारण परेशान रहते हैं.
किसानों की समस्या तो बहुत है लेकिन समाधान के दिशा में सार्थक पहल सरकारी स्तर पर नहीं हो पा रहा है. गौरतलब हो कि नाम तो महोत्सव का दिया गया था परंतु सूचना के अभाव में कुछ चुनिंदे ही किसान नजर आ रहे थे. मौके पर बीडीओ रितेश कुमार, मुखिया रवींद्र सहनी, संतोष शर्मा, मुन्ना गुप्ता, विधान सभा प्रभारी कामेश्वर चौरसिया, योगेंद्र बैठा, किसान सलाहकार भारत भूषण यादव, मणीभूषण शर्मा, रमेश पटेल, विजय कुमार, शत्रुघ्न राम, अशोक कुमार, बीसीओ वीरेंद्र कुमार, दुर्गा सिंह सहित कई किसान मौजूद थे.
सरकार किसानों की आय दोगुनी करने को कटिबद्ध : विधायक
मेहसी. केंद्र सरकार किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए कटिबद्ध है. वैज्ञानिक इसके लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं. उक्त बातें बुधवार को विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विपणन केंद्र मे आयोजित रबी महाअभियान सह महोत्सव में कही.
कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, प्रखंड प्रमुख विपुल कुमार, आत्मा के उप निर्देशक डॉ धीर प्रकाश धीर, बीडीओ गौरी कुमारी, बीएओ भारती कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख विपुल कुमार ने समय पर बीज व खाद उपलब्ध कराने की बात कही.
वैज्ञानिकों ने जीरोटिलेज व जैविक खेती से होनेवाले लाभ को बताया. मौके पर सीओ रणधीर कुमार, मुखिया सतेंद्र सिंह, रामाकांत चौरसिया, मिथिलेश कुमार, किसान सुरेश यादव, कांति मिश्र, मदन साह, राजन सिंह, शैलेश दूबे, बैजू चौधरी, चंद्रदेव बैठा, वीरेंद्र यादव सहित सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित अनेक किसान थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें