27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरैया की बेटी अिभलाषा को मिलेगा बिहार एक्सीलेंसी अवार्ड

मोतिहारी : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभरती बिहार की बेटी अभिलाषा भारती को बिहार एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. उन्हें यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय संस्थागत संगठन की ओर से 14 अक्तूबर को आयोजित बिहार लीडरशिप फेस्टिवल, पटना में दिया जायेगा. प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के सम्मान में यह अवार्ड दिया जा रहा है. अभिलाषा अपने […]

मोतिहारी : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभरती बिहार की बेटी अभिलाषा भारती को बिहार एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. उन्हें यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय संस्थागत संगठन की ओर से 14 अक्तूबर को आयोजित बिहार लीडरशिप फेस्टिवल, पटना में दिया जायेगा. प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के सम्मान में यह अवार्ड दिया जा रहा है. अभिलाषा अपने गांव चिरैया के ललबेगिया में गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा मुहैया कराती हैं.
अभिलाषा भारती डॉ श्री कृष्ण सिंह महाविद्यालय मोतिहारी में बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा हैं. वह प्रतिदिन गरीब बच्चों को पढ़ा कर कॉलेज में पढ़ने जाती हैं.
अभिलाषा का चयन सामाजिक कार्यों में योगदान व साक्षात्कार के माध्यम से हुआ है. अभिलाषा ने हाल ही में प्रथम साउथ एशिया यूथ समिट 2017 में भुवनेश्वर में भारत की तरफ से भाग लेकर बिहार का नाम रोशन किया है. समिट में सार्क देशों के अलावा 55 देश के डेलिगेटों ने भाग लिया था. इसमें सार्क देशों के यूथ एवं खेल मंत्री ने भी भाग लिया था.
अभिलाषा को नोबेल शांति सम्मान से पुरस्कृत राजेंद्र शिंदे ने सम्मानित भी किया था. इससे पहले अभिलाषा नेपाल में आयोजित लियो क्लब की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय यूथ अडवेंचर कप में भी भाग ले चुकी हैं. शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए “शाइनिंग स्टार ऑफ चंपारण” से वह सम्मानित हो चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें