मोतिहारी : प्रभात खबर अखबार के शाॅपिंग फेस्टिवल में ग्राहकों द्वारा जम कर खरीदारी की जा रही है. वहीं इनाम भी मिलना शुरू हो गया है. इसके लिए फेस्टिवल में शामिल हमारे आउटलेट्स पार्टनर पर खरीदारी करने पर गिफ्ट पाने का मौका मिल सकता है. शहर स्थित हमारे आउटलेट्स पार्टनर है.
Advertisement
शाॅपिंग फेस्टिवल : आउटलेट पर उमड़ी भीड़
मोतिहारी : प्रभात खबर अखबार के शाॅपिंग फेस्टिवल में ग्राहकों द्वारा जम कर खरीदारी की जा रही है. वहीं इनाम भी मिलना शुरू हो गया है. इसके लिए फेस्टिवल में शामिल हमारे आउटलेट्स पार्टनर पर खरीदारी करने पर गिफ्ट पाने का मौका मिल सकता है. शहर स्थित हमारे आउटलेट्स पार्टनर है. युगांतर प्रेस एवं प्रकाशन […]
युगांतर प्रेस एवं प्रकाशन : मीना बाजार रोड स्थित यह प्रतिष्ठान जिले के प्रसिद्ध प्रतिष्ठान है. यह स्टेशनरी, सरकारी फार्म व फ्लैक्स प्रिटिंग्स के लिए प्रसिद्ध है. यहां शादी कार्ड एवं अनमोल कार्ड का भंडार मिलेगा.
कंप्यूटर सिटी : बैंक रोड स्थित इस प्रतिष्ठान में कंप्यूटर, लैपटॉप व इलेक्ट्राॅनिक्स आइटम के ढेरों आइटम उचित दर पर मिलेंगे. इसके अलावा यहां अन्य तरह के सामान उचित मूल्य पर मिलते हैं. साथ ही यहां फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है.
सिटी प्राइड : मेन रोड स्थित इस प्रतिष्ठान में साडी, लहंगा, फ्राक सूट, सूटपीस, मस्तानी सूट, कुर्ती लैगिंज, जिंस टॉप, नाइटी, नाइट सूट आदि के लेटेस्ट डिजाइन का अनोखा संग्रह देखने को मिलेगा.
गरिमा कलेक्शन : मेन रोड, राक्सी सिनेमा के नजदीक यह कैलोंज कंपनी का आउटलेटस है. यहां किलर, लेमनफेज थ्री, इंटीग्रेटेड कंपनियों के जिंस पैंट, सर्ट के ढेरों डिजाईन मिलेंगे. पर्व को लेकर यहां खरीदारी करने पर दुकानदार द्वारा ऑफर दिया जा रहा है.
सम्राट रेस्टोरेंट एवं मिठाई : बलुआ बाजार स्थित इस दुकान में स्वादिष्ठ मिठाईयां मिलेंगे. बेहतर क्वालिटी के कारण यह जिले के प्रसिद्ध दुकानों में शूमार है. साथ ही इस रेस्टोरेंट में लजीज तरह के व्यंजन खाने को मिलेंगे.
मोहन प्रसाद सोहन प्रसाद ज्वेलर्स : सोनापट्टी स्थित यह सोने-चांदी के जेवर की प्रसिद्ध दुकान है. यहां सोने-चांदी के जेवर के आधुनिक डिजाईन मिलेंगे. साथ ही यहां ब्रांडेड कंपनियों के हीरे भी मिलते हैं.
मुफ्ती : आर्य समाज, छतौनी चौक स्थित यह मुफ्ती कंपनी का एक्सक्लूसिव आउटलेट है. यहां मुफ्ती कंपनी जिंस पैंट, सर्ट, स्वेटर, जैकेट आदि के लेटेस्ट डिजाईन मिलेंगे.
गोल्डेन शू : मीना बाजार रोड स्थित जूते-चप्पल की मशहूर दुकान है. यहां हर रेंज व हर डिजाईन के जूते-चप्पल उचित मूल्य पर मिलते हैं. अपने बेहतरीन कलेक्शन के कारण यह शहरवासियों की पसंदीदा दुकान बनी हुई है.
डेल कंप्यूटर : मधुबन छावनी स्थित यह डेल का कंपनी आउटलेटस है. इस आउटलेटस का शुभारंभ जल्द होने जा रहा है. इसके खुलने से डेल कंपनी के हर प्रोडक्ट उचित दर पर मिलेंगे.
रमेश कुमार राहुल कुमार : राजा बाजार स्थित यह पेंटस की प्रसिद्ध दुकान है. यहां 21 हजार के एशियन पेंट की खरीदारी पर ब्रांडेड आयरन फ्री में दिया जा रहा है.
श्री नारायणी सूट : मेन रोड, मीना बाजार स्थित इस प्रतिष्ठान में महिलाओं एवं युवतियों के परिधान के लेटेस्ट डिजाईन मिलेंगे. पर्व के अवसर पर दुकान में कपडों का अनोखा संग्रह देखने को मिलेगा.
मोहित इंटरप्राइजेज : बैंक रोड स्थित यह टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, एसी, आरओ, मोबाईल आदि सामानों की प्रतिष्ठान है. यहां सभी सामानों के लेटेस्ट डिजाईन उचित दर पर मिलते हैं.
फन ड्राइव : मोतीझील पथ, गायत्री नगर चौक स्थित यह भारत पेट्रोलियम का पंप है. सही माप व शुद्धता के कारण इस पंप पर ग्राहकों की भारी भीड लगी रहती है.
शापिंग सिटी : नाका नंबर 1 गली स्थित रेडिमेट गारमेंट का अनोखा संग्रह है. यहां जेंटस, लेडिज व किडस के रेडिमेड गारमेंट उचित मूल्य पर बिकता है. प्रो विकास कुमार ने बताया कि ग्राहकों की संतुष्टि उनका पहली प्राथमिकता है.
अनन्या इंटरप्राइजेज : गायत्री नगर रोड स्थित विद्युत सामानों का होल विक्रेता. यहां हर तरह के बिजली के सामान उचित दर पर मिलते हैं.
लिबर्टी शू पैलेस : गांधी चौक स्थित जूते-चप्पल की प्रसिद्ध दुकान है. यहां ब्रांडेड कंपनियों के आकर्षक फुटबेयर उचित मूल्य पर मिलते हैं.
कुमार एजेन्सी : बलुआ टाल स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर की एजेंन्सी है. यहां पर्व को लेकर एजेन्सी द्वारा ट्रैक्टर की खरीद पर आफर दिया जा रहा है.
रामजी प्रसाद ज्वेलर्स : मेन रोड स्थित ज्वेलरी की प्रसिद्ध प्रतिष्ठान है. यहां सोने-चांदी के जेवर सहित ब्रांडेड कपंनियों के डायमंड उचित मूल्य पर मिलते हैं. पर्व को लेकर ग्राहकों की भीड लग रही है.
हाइटेक मोबाईल : गांधी चौक स्थित मोबाईल की प्रसिद्ध दुकान है. यहां हर कंपनी का मोबाईल व एसेसीरिज उचित मूल्य पर मिलता है.
आलोक रेडिमेड : मेन रोड स्थित लेडिज वियर, जेंटस वियर व किडस वियर का अनोखा संगम है. यहां हर रेंज व हर डिजाईन के रेडिमेड कपडा उचित दाम पर मिलता है.
संजीवनी केयर : चांदमारी चौक स्थित संजीवनी केयर जिले के प्रसिद्ध हास्पीटलों में एक है. यहां मरीजों को हर तरह के बीमारियों का ईलाज 24 घंटो किया जाता है. बेहतर ईलाज व चिकित्सको के मिलनसार स्वभाव के कारण इस हास्पीटल में मरीजों की भीड़ हमेशा लगी रहती है.
विन्ध्यवासिनी ज्वेलर्स : बलुआ टाल स्थित ज्वेलरी की प्रसिद्ध दुकान है. यहां हर रेंज व हर डिजाईन के ज्वेलरी उचित मूल्य पर मिलते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement