21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेरबदल : 18 थानों में हुई थानाध्यक्षों की पोस्टिंग

मोतिहारी : पुलिस महकमा में फेरबदल हुआ है. 18 थानों में नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग हुई है. उसमें कुछ नये चेहरे भी है. विनोद कुमार सिंह को पुलिस केंद्र से हरसिद्धि, संतोष कुमार को पुलिस केंद्र से पीपरा, अश्विनी तिवारी को गोविंदगंज कअनि से कल्याणपुर, संजीव कुमार को आदापुर (थानाध्यक्ष ) से केसरिया, यूसुफ अंसारी […]

मोतिहारी : पुलिस महकमा में फेरबदल हुआ है. 18 थानों में नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग हुई है. उसमें कुछ नये चेहरे भी है. विनोद कुमार सिंह को पुलिस केंद्र से हरसिद्धि, संतोष कुमार को पुलिस केंद्र से पीपरा, अश्विनी तिवारी को गोविंदगंज कअनि से कल्याणपुर, संजीव कुमार को आदापुर (थानाध्यक्ष ) से केसरिया, यूसुफ अंसारी को पुलिस केंद्र से घोड़ासहन,सुधीर कुमार को पुलिस केंद्र से बंजरिया, शैलेंद्र कुमार को छतौनी कअनि से छौड़ादानो, दिवाकर कुमार काजी को रक्सौल कअनि से जितना,
लालबाबू यादव को पुलिस केंद्र से झारोखर, किरण शंकर को पुलिस केंद्र से जय बजरंग ओपी, मुन्ना गुप्ता को पुलिस केंद्र से महुआवा, मोसिल अली को पीपरा कअनि से भेलाही ओपी, राजेश रंजन को नगर कअनि से नकरदेई, रविशंकर कुमार को चकिया कअनि से हरपुर, पवन कुमार सिंह को कोटवा (थानाध्यक्ष) से लखौरा, राजेश कुमार को शिकारगंज (थानाध्यक्ष) से आदापुर, किशोरी चौधरी को पुलिस केंद्र से आदापुर व जितेंद्र महतो को पुलिस केंद्र से शिकारगंज थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने थानाध्यक्षों की पोस्टिंग करते हुए उन्हें 24 घंटे के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें