वारदात. घर में घुस कर दिया घटना को अंजाम, विरोध करने पर पीटा
Advertisement
मझौलिया में महिला से गैंगरेप
वारदात. घर में घुस कर दिया घटना को अंजाम, विरोध करने पर पीटा शर्मनाक दो पड़ोसियों पर लगा आरोप, घर में अकेली थी महिला, धारदार हथियार से किया हमला शिकायत करने पर आरोपितों ने दी महिला की हत्या करने की धमकी पीड़िता ने मझौलिया थाने में दो पड़ोसियों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी मझौलिया/सरिसवा : […]
शर्मनाक
दो पड़ोसियों पर लगा आरोप, घर में अकेली
थी महिला, धारदार हथियार से किया हमला
शिकायत करने पर आरोपितों ने दी महिला
की हत्या करने की धमकी
पीड़िता ने मझौलिया थाने में दो पड़ोसियों
के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
मझौलिया/सरिसवा : मझौलिया थाना के राजाभर गांव में घर में अकेला पाकर दो पड़ोसियों ने महिला से गैंगरेप किया. महिला के विरोध करने पर धारदार हथियार से उसे मारकर बेहोश कर दिया और दुष्कर्मी फरार हो गये. इस बाबत पीड़िता ने मझौलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में पड़ोसी जयनाराण ठाकुर, मदन ठाकुर को आरोपी बनाया गया है. पीड़िता ने बताया है कि बेतिया में उसका पति मजदूरी का काम करने चला गया था. अपनी पुत्री को वह दुकान पर सामान खरीदने के लिए भेजी थी. इसी बीच आरोपित जयनारायण ठाकुर व मदन ठाकुर आये व घर में घुस कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने दुष्कर्मियों का विरोध करते हुए जब शोर मचाया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से सर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया़ उन्होंने धमकी भी दी कि अगर वह इस घटना की शिकायत कहीं की, तो जान से मार डालेंगे़
पीड़िता के शोर मचाने पर जब तक ग्रामीण आते, तो आरोपी फरार हो गये. ग्रामीणों ने बेहोशी के हालत में पीड़िता को मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. मझौलिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
नरकटियागंज में पैसे के लेन-देन में युवक के अपहरण की अाशंका, केस दर्ज
शिकारपुर थाना के पकड़ी ढाला निवासी रिपुसूदन दूबे ने शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसमें अपने 18 वर्षीय पुत्र किशन कुमार का अपहरण 30 सितंबर की होने की बात बतायी है. प्राथमिकी में इसने बताया है कि इसके पुत्र का अपहरण गांव के ही सुरेंद्र चौधरी का पुत्र छोटू चौधरी ने कर लिया है. इसने बताया है कि 30 सितंबर को घर से निकला. छोटू चौधरी अपने घर पहुंच गया. लेकिन उसका पुत्र नहीं लौटा है. जब किशन के परिजन छोटू चौधरी से पूछताछ के लिए गए तो वह भाग गया.
इसके घर वाले भी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है. प्राथमिकी में इसने यह भी बताया है कि छोटू चौधरी के पिता के पास उसका सतर हजार रुपया बाकी है. जिसका वह बराबर तगादा करता था. इसने अाशंका व्यक्त किया है कि इसके पुत्र का अपहरण सुरेंद्र चौधरी एवं छोटू चौधरी ने पैसे की लालच में कर लिया है. थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement